एक्सप्लोरर
Varun Lavanya Engagement: वरुण तेज ने की Lavanya Tripathi से सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की सेरेमनी की झलकियां
Varun Lavanya Engagement: साउथ के सुपरस्टार एक्टर वरुण तेज ने एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी से सगाई कर ली है. कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने की सगाई
1/7

एक्टर वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी ने सगाई कर ली है. कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इंगेजमेंट सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं.
2/7

इन कैंडिड फोटोज में से एक तस्वीर में जहां वरुण और लावण्या खिलखिलाकर हंसते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं एक दूसरे फोटो में कपल अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करता नजर आ रहा है.
3/7

लावण्या ने इस खास फंक्शन के लिए ट्रैडिशनल लुक कैरी किय है. वे लाइट ग्रीन कलर की बनारसी साड़ी में दिखाई दे रही हैं जिसपर गोल्डन कढ़ाई की गई है. इसके साथ उन्होंने मैचिंग नेकलेस, इयरिंग्स और चूड़ियां पेयर की हैं.
4/7

लावण्या ने साड़ी के साथ लूज बन हेयरस्टाइल चुना है और अपने बन को सफेद मोगरे के गजरे से सजाया है. वहीं वरुण एक ऑफ व्हाइट कुर्ता पायजामा में नजर आ रहे हैं.
5/7

सगाई की झलकियां शेयर करते हुए वरुण ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मुझे मेरा प्यार मिल गया...' वहीं लावण्या ने उन्हीं तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- '2016 फाउंड फोर फोर-एवर!'
6/7

बता दें कि सगाई से कुछ दिन पहले ही वरुण तेज ने अपनी अपकमिंग तेलुगू एक्शन फिल्म 'गंदीवाधारी अर्जुन' की रिलीज डेट अनाउंस की थी. अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'तूफान से पहले की शांति। 25 अगस्त के लिए लॉक और लोड किया गया! जल्द ही आप सभी से सिनेमाघरों में मिलेंगे #गंदीवाधरीअर्जुन'
7/7

वहीं लावण्या की बात करें तो उन्होंने हाल ही में तेलुगु सीरीज पुली मेका के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया है. इस सीरीज में वे एक पुलिस वाले की भूमिका में दिखाई दी हैं.
Published at : 10 Jun 2023 01:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























