एक्सप्लोरर
Star Kids Name: Shah Rukh Khan के बेटे Abram से लेकर, Virushka की बेटी Vamika तक, भगवान के नाम पर रखे गए हैं इन स्टारकिड्स के नाम!
शाहरुख खान, अबराम खान, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, वामिका
1/8

Star Kids Unique Name: बॉलीवुड स्टारकिड्स हमेशा से ही चर्चा में रहे हैं. पैदा होते ही कोई इनकी एक झलक देखना चाहता है तो कोई इनका नाम जानने को बेताब रहता है. आज हम आपको कुछ सेलिब्रिटी किड्स के बारे में बताएंगे जिनके नाम का कहीं ना कहीं भगवान के नामों से कनेक्शन है.
2/8

विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की बेटी वामिका (Vamika) का चेहरा अब तक सामने नहीं आया है लेकिन जब विरुष्का ने बेटी के नाम का खुलासा किया तो सबके अंदर ये जिज्ञासा थी कि आखिर इस नाम का मतलब क्या है. आपको बता दें कि वामिका देवी दुर्गा का एक नाम है.
3/8

सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) की बेटी इनाया नाउमी खेमू (Inaaya Naumi Kemmu) का जन्म 2017 में हुआ था. दोनों ने बेटी के नाम में नाउमी इसलिए लगाया क्योंकि वह दुर्गा नवमी के दिन पैदा हुई थी.
4/8

सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और वाइफ गौरी (Gauri) सरोगेसी से जब तीसरी बार पेरेंट्स बने तो उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने अबराम (Abram) रखा है. आपको बता दें कि यह नाम पैगंबर अब्राहम और भगवान राम के नाम को मिलाकर बना है.
5/8

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) के बेटे का नाम वियान कुंद्रा (Viaan Kundra) है. आपको बता दें कि वियान भगवान श्री कृष्णा का ही एक नाम है. वहीं बेटी समीषा (Samisha) के नाम का मतलब 'भगवान जैसा होना' होता है.
6/8

बॉलीवुड एक्टर आर माधवन (R Madhavan) के बेटे का नाम वेदांत (Vedant) है जो हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ वेद पर आधारित है.
7/8

साउथ स्टार धनुष (Dhanush) ने अपने एक बेटे का नाम लिंगा (Linga) रखा है जो कि भगवान शिव पर आधारित है.
8/8

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की बेटी का नाम शाक्य (Shakya) है जो कि भगवान बुद्ध का ही एक नाम है.
Published at : 12 Jan 2022 07:17 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























