एक्सप्लोरर
पाकिस्तान में खूब धमाल मचा रही हैं बॉलीवु़ड की ये फिल्में, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हैं अवेलेबल
Bollywood Buzz Pakistan: पाकिस्तान में इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज काफी बढ़ गया है. वहां लोग बार-बार इन फिल्मों को देख रहे हैं और यही वजह है कि ये मूवीज टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में जगह बना रही हैं.
पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज किसी से छुपा नहीं है. यहां न सिर्फ भारतीय फिल्मों को पसंद किया जाता है, बल्कि नए-नए रिलीज़ हुए प्रोजेक्ट्स को भी दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है. साल 2025 में आई कई बॉलीवुड फिल्में पाकिस्तान में खूब देखी गईं और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उनका दबदबा साफ नजर आ रहा है. इस हफ्ते की टॉप-10 लिस्ट में पांच हिंदी फिल्में शामिल हैं, जिन्हें बार-बार स्ट्रीम किया जा रहा है. इसके अलावा हॉलीवुड फिल्मों को भी जगह मिली है, लेकिन बॉलीवुड कंटेंट की पॉपुलैरिटी यहां सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है.
1/6

फिल्म सन ऑफ सरदार 2 इन दिनों पाकिस्तान में जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है. अजय देवगन के साथ कई बड़े सितारों से सजी यह मूवी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म के दमदार एक्शन, कॉमेडी और शानदार ड्रामा ने लोगों का दिल जीत लिया है. नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग लिस्ट में इस फिल्म का दबदबा साफ देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान में 22 से 28 सितंबर तक की टॉप-10 लिस्ट में सन ऑफ सरदार 2 ने पहला नंबर हासिल किया है. यानी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों की बात करें तो यह मूवी वहां नंबर 1 पोजीशन पर है. फिल्म की कहानी और अजय देवगन का अंदाज यहां के दर्शकों पर खूब असर डाल रहा है.
2/6

फिल्म सैयारा इन दिनों भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी खूब पसंद की जा रही है. अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नए चेहरों से सजी इस फिल्म ने रिलीज़ के बाद से ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
Published at : 04 Oct 2025 11:39 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट

























