एक्सप्लोरर
Karan Johar ने रखी दोनों बच्चों Ruhi और Yash की बर्थडे पार्टी, हैप्पी बर्थडे कहने पहुंचे ये नन्हें मेहमान
1/10

क्योंकि जो वीडियो करण जौहर ने शेयर की थी उसमें यश और रूही दोनों ही अपने पापा की ड्रेसिंग स्टाइल और कपड़ों का मज़ाक उड़ाते नज़र आ रहे थे. (Photo Credit - instagram)
2/10

वहीं आज करण जौहर ने अपने दोनों बच्चों को काफी अनूठे अंदाज़ में बर्थडे विश किया था. लेकिन वो करण पर ही भारी पड़ गया. (Photo Credit - instagram)
3/10

आपको बता दें कि करण जौहर सरोगेसी के जरिए पिता बने हैं. साल 2017 में दो जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ जिनका नाम रूही जौहर और यश जौहर है.(Photo Credit - instagram)
4/10

करण जौहर ने आज अपने दोनों बच्चों रूही जौहर और यश जौहर की बर्थडे पार्टी रखी. जिसमें कई स्टार किड्स को स्पॉट किया गया.
5/10

यूं तो रानी मुखर्जी बेटी के साथ बेहद कम मौकों पर ही नज़र आती हैं. वो बेटी को लाइमलाइट से दूर रखती है. लेकिम कैमरों ने रानी और उनकी बेटी को कैद कर लिया.
6/10

वहीं इस बर्थडे की तैयारी भी खूब की गई थी. बर्थडे बैलून कार में भरे हुए नज़र आए जिन पर लिखा था Happy Birthda Roohi और Happy Birthday Yash.
7/10

करण जौहर के बांद्रा स्थित घर में ये पार्टी रखी गई थी. जिसमें गौरी खान भी बेटे अबराम के साथ पहुंचीं थीं.
8/10

तैमूर इस दौरान मम्मी करीना कपूर के साथ कार में बैठे हुए नज़र आए. वो पूरी तरह पार्टी मूड में नज़र आ रहे थे.
9/10

करीना कपूर के लाडले तैमूर अली खान से लेकर रानी मुखर्जी की बेटी तक सभी स्टार किड्स रूही और यश को हैप्पी बर्थडे विश करने के लिए पहुंचे थे.
10/10

रवि कपूर की बर्थडे पार्टी में करण जौहर(Karan Johar) अपने दोनों बच्चों रूही और यश जौहर के साथ पहुंचे. खास बात ये थी कि दोनों बच्चों ने हाथ जोड़कर पैपराज़ी को नमस्ते किया. करण की तरह ही उनके दोनों बच्चे भी काफी स्टाइलिश लुक में दिखे.
Published at :
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























