एक्सप्लोरर
Actors Married More Than Twice: इन पांच एक्टर्स को कई मर्तबा हुआ प्यार, किसी ने तीन तो किसी ने चार बार रचाई शादी
करण सिंह ग्रोवर, कबीर बेदी
1/5

साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण ने तीन शादी की है. उनकी पहली पत्नी का नाम नंदिनी था जिनसे 1997 में शादी हुई थी थी. पहल वाइफ से तलाक के बाद साल 2009 में पवन ने रेनू देसाई से शादी कर ली. यह शादी 2012 में खत्म हुई और फिर एक साल बाद पवन कल्याण ने एना लेझनेवा संग शादी कर ली.
2/5

कबीर बेदी 70-80 के दशक के फेमस एक्टर थे. वह चार बार दूल्हा बने. उनकी पहली पत्नी का नाम प्रतिमा बेदी था. फिलहाल वह परवीन दुसांझ के साथ मैरिड लाइफ में हैं. परवीन उनकी चौथी पत्नी हैं.
Published at : 24 Dec 2021 10:17 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























