एक्सप्लोरर
Shilpa Shetty, Amitabh Bachchan से लेकर Anu Malik तक, रातों रात रिप्लेस हुए रियलिटी शो के ये जज
अनु मलिक और शिल्पा शेट्टी (फोटो - इंस्टाग्राम)
1/6

Shilpa Shetty – राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद अब खबर है कि शिल्पा शेट्टी सुपर डांसर चैप्टर 4 में नजर नहीं आएंगीं. उनकी जगह मीडिया रिपोर्ट्स में करिश्मा कपूर को जज की कुर्सी पर बैठाने की बात चल रही हैं. वहीं शिल्पा शेट्टी के अलावा पहले भी कई रियलिटी शो के जज रातों रात बदले जा चुके हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/6

Amitabh Bachchan – 2 दशक से अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति जैसे क्विज़ रियलिटी शो का हिस्सा हैं. शो के पहले सीज़न से वो इसे होस्ट करते आ रहे हैं लेकिन केबीसी के तीसरे सीजन में अमिताभ बच्चन की जगह ले ली थी शाहरुख खान ने. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमिताभ बच्चन ने किसी विवाद के चलते इस सीज़न को नहीं किया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/6

Malaika Arora – मलाइका अरोड़ा इंडिया बेस्ट डांसर की जज रह चुकी हैं लेकिन शो के बीच में किन्हीं कारणों के चलते वो इसे जज नहीं कर सकी जिसके बाद रातों रात उनकी जगह नोरा फतेही ने ले ली थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/6

Neha Kakkar – कुछ समय पहले नेहा कक्कड़ भी अचानक इंडियन आइडल के जज की कुर्सी से नदारद हो गईं. शो की शूटिंग दमन में होनी थी लेकिन उन्होंने वहां जाने से इंकार कर दिया जिसके कारण उनकी जगह उनकी बहन सोनू कक्कड़ ने शो में ली थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/6

Rohit Shetty – खतरों के खिलाड़ी के अब तक के सबसे पॉपुलर होस्ट रोहित शेट्टी ने इस शो के 5वें और 6ठें सीजन को होस्ट किया था लेकिन फिर इसके बाद शो की बागडोर अर्जुन कपूर को सौंप दी गई. लेकिन 8वें सीज़न के बाद फिर से रोहित शेट्टी शो से जुड़े और अब तक वो शो का हिस्सा हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/6

Anu Malik – अनु मलिक उन म्यूज़िक डायरेक्टर्स में से हैं जो इंडियन आइडल से पहले सीजन से ही जुड़े हैं. लेकिन मी टू के आरोपों में घिरने के बाद रातों रात उनकी जगह जावेद अली ने ले ली थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 22 Jul 2021 04:15 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























