एक्सप्लोरर
15 साल की हुई संजय दत्त की बेटी इकरा, तस्वीरें देख आप भी कहेंगे ये तो अपनी दादी नरगिस की कार्बन कॉपी है
Sanjay Dutt Daughter Iqra Pics: संजय दत्त की छोटी बेटी इकरा और उनके जुड़वां भाई शाहरान 15 साल के हो गए हैं. एक्टर ने अपने ट्विंस बच्चों के बर्थडे पर उनकी खास तस्वीरें शेयर की हैं.
बॉलीवुड स्टार संजय दत्त के जुड़वां बच्चे इकरा और शाहरान अपना 15वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर ने अपने दोनों बच्चों संग अपनी और पत्नी मान्यता की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में संजय दत्त की बेटी इकरा ने ध्यान खींचा है जो बिल्कुल अपनी दादी नरगिस जैसी लगती हैं.
1/8

बता दें कि संजय ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी मान्यता के साथ अपने बच्चों इकरा और शाहरान की कई फैमिली तस्वीरें शेयर कर कैप्शन लिखा: "जन्मदिन मुबारक हो इकरा और शाहरान, गॉड ब्लेस यू, आप दोनों को बहुत प्यार करता हूं.
2/8

बता दें कि संजय ने दो साल की डेटिंग के बाद 2008 में मान्यता से शादी की थी. 21 अक्टूबर 2010 को वे जुड़वां बच्चों के पिता बने थे.
3/8

अभिनेता की पहली शादी 1987 में अभिनेत्री ऋचा शर्मा से हुई थी.1996 में ब्रेन ट्यूमर से उनका निधन हो गया था. इस जोड़े की एक बेटी त्रिशाला है, जो फिलहाल अमेरिका में रह रही है. इसके बाद संजय दत्त की दूसरी शादी एयर-होस्टेस से मॉडल बनीं रिया पिल्लई से हुई थी. हालांकि 2008 में इनका तलाक हो गया था.
4/8

बात संजय दत्त की बेटी इकरा की करें तो वे 15 साल की उम्र में ही बला की खूबसूरत हो गई हैं.
5/8

इकरा को देखने के बाद उनकी दिवंगत दादी और एक्ट्रेस नरगिस की याद आती है.
6/8

दरअसल इकरा अपनी दादी नगरिस की कॉर्बन कॉपी लगती हैं.
7/8

इकरा के नयन नक्श पूरी तरह उनकी दादी नरगिस की तरह ही हैं.
8/8

यूं तो संजय दत्त के बच्चे लाइमलाइट से दूर रहते हैं लेकिन एक्टर और उनकी पत्नी अक्सर फैमिली तस्वीरें शेयर कर अपने लाडलों की झलक शेयर करते रहते हैं.
Published at : 21 Oct 2025 02:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























