एक्सप्लोरर
Republic Day 2025: ‘मुझे मुल्क का नाम सुनता है’ से ‘बॉर्डर पर मरने से ज्यादा बड़ा नशा कोई नहीं है’, रिपब्लिक डे पर सुने ये फेमस डायलॉग्स
Republic Day 2025: 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर हम आपके लिए बॉलीवुड के वो दमदार डायलॉग्स लेकर आए हैं. जिसे सुनकर आपमें भी देशभक्ति का जोश भर जाएगा. नीचे देखिए पूरी लिस्ट....
भारत कल यानि 26 जनवरी को अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. इस दिन हर किसी में देशभक्ति का जोश देखने को मिलता है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ फेमस बॉलीवुड फिल्मों के दमदार डायलॉग्स लेकर आए हैं. जिसे सुनकर आप भी गर्व महसूस करेंगे.
1/7

बॉर्डर – सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर’ का डायलॉग ‘हमकिसी दूसरे की धरती पर नजर भी नहीं डालते, लेकिन इतने भी नालायक बच्चे भी नहीं हैं कि कोई हमारी धरती मां पर नजर डाले और हम चुप-चाप देखते रहें.’ खूब फेमस हुआ था.
2/7

हॉलीडे – ‘तुम लोग परिवार के साथ यहां चैन से जियो, इसलिए हम लोग रोज बॉर्डर पर मरते हैं’ ‘हॉलीडे’ फिल्म का ये डायलॉग भी हमारे मन में देशभक्ति का जोश भरता है.
3/7

चक दे इंडिया – शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ ब्लॉकबस्टर हिट थी. इसका डायलॉग ‘मुझे स्टेट्स के नाम न सुनाई देते हैं न दिखाई देते हैं, सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है वह है इंडिया’ आज भी लोगों की जुंबा पर रहता है.
4/7

क्रांतिवीर – नाना पाटेकर का फेमस डायलॉग ‘ये मुसलमान का खून ये हिंदू का खून, बता इस में मुसलमान का कौन सा, हिंदू का कौन सा’ भी इस लिस्ट में हैं.
5/7

शौर्य – फिल्म ‘शौर्य’ का फेमस डायलॉग ‘बॉर्डर पर मरने से ज्यादा बड़ा नशा कोई नहीं है’ भी दर्शकों को खूब पसंद आया था.
6/7

गदर: एक प्रेम कथा - सनी देओल की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का डायलॉग ‘हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, और जिंदाबाद रहेगा’ हर भारतीय का फेवरेट है.
7/7

मां तुझे सलाम – 26 जनवरी पर आप ‘मां तुझे सलाम’ फिल्म का ‘तुम दूध मांगोगे हम खीर देंगे तुम कश्मीर मांगोगे हम चीर देंगे’ सुन सकते हैं.
Published at : 25 Jan 2025 02:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























