एक्सप्लोरर
Lok Sabha Election 2024: अक्षय कुमार से जाह्नवी और राजकुमार राव तक, बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने किया मतदान
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवे फेज में आज मुंबई में भी मतदान हो रहा है. ऐसे में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी सुबह से ही पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 49 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी है. उत्तर प्रदेश की हाई-प्रोफ़ाइल निर्वाचन क्षेत्रों जैसे कि रायबरेली और अमेठी से लेकर महाराष्ट्र की मुंबई की छह सीटों तक, ये फेज काफी अहम हैं. मुंबई में भी बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे हैं.
1/11

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने पिछले साल अगस्त में भारत की नागरिकता मिलने के बाद पहली बार आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
2/11

अक्षय कुमार सुबह ही मुंबई में पोलिंग बूथ पर पहुंच गए थे और उन्होंने वोट डालने के बाद कहा, ''मैं चाहता हूं कि भारत विकसित रहे और मजबूत रहे. इसको देखते हुए ही मेरा वोट है. मैंने वोटिंग सेंटर में लगभग 500-600 लोग खुद देखे हैं. ऐसे में अच्छा ही होगा.''
3/11

इन दिनों श्रीकांत में अपनी दमदार एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोर रहे राजकुमार राव ने भी सोमवार सुबह अपना वोट डाला
4/11

एक्टर ने इस दौरान कहा, ''यह हमारे देश के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी है, हमें मतदान करना चाहिए. हमारे माध्यम से, अगर लोग प्रभावित हो सकते हैं तो निश्चित रूप से यह सबसे बड़ी चीज है जो हम कर सकते हैं लोग मतदान के महत्व के बारे में जानते हैं, इसलिए मुझे बहुत खुशी है कि चुनाव आयोग ने मुझे राष्ट्रीय आइकन के रूप में चुना और मैं सभी से अपील करता हूं कि कृपया बाहर आएं और अपना वोट डालें... हम सभी चाहते हैं कि हमारा देश आगे बढ़े। चमक। यह पहले से ही चमक रहा है. मुझे यकीन है कि यह और भी अधिक चमकेगा.''
5/11

दंगल फेम एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने भी मुंबई के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
6/11

सान्या मल्होत्रा इस दौरान ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. एक्ट्रेस अपनी अंगुली पर स्याही का निशान भी फ्लॉन्ट करती दिखीं.
7/11

पिंक कलर का अनारकली सूट पहने हुए जाह्नवी कपूर भी मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंची थीं.
8/11

जाह्नवी कपूर इस दौरान अपने वोटिंग कार्ड को हाथ में लिए नजर आईं. वोट डालने के बाद एक्ट्रेस पोलिंग बूथ से बाहर आते हुए स्माइल करती दिखीं.
9/11

इस दौरान मिस्टर एंड मिसेज माही एक्ट्रेस ने अपनी अंगुली पर लगे इंक के निशान को भी फ्लॉन्ट किया.
10/11

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रिया सरन ने भी मुंबई के वर्सोवा के पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया.
11/11

सनी कौशल भी सुबह-सुबह पोलिंग बूथ पहुंच गए. इस दौरान एक्टर अपना वोटिंग कार्ड लिए हुए नजर आए. वोट डालने के बाद सनी ने स्याही लगी अंगुली भी फ्लॉन्ट की.
Published at : 20 May 2024 09:00 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























