एक्सप्लोरर
'डॉन' के लिए शाहरुख खान नहीं ये सुपरस्टार था फरहान अख्तर की पहली पसंद, जानिए फिर कैसे हुई बादशाह की एंट्री
Don Film Kissa:फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन' में शाहरुख खान ने अपनी दमदार अदाकरी से लोगों का खूब दिल जीता था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किंग खान इस रोल के लिए उनकी पहली पसंद नहीं थे.
शाहरुख खान बेशक हिंदी फिल्मों के लीजेंडरी स्टार्स में शुमार हो चुके हैं. हाल ही में ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘डंकी’ जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने नए दौर के स्टार एक्टर्स को भी पछाड़ दिया है. लेकिन उनके निभाए किरदारों में डॉन का किरदार उनके फैन्स के लिए हमेशा ही फेवरेट रहेगा. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख खान मेकर्स के लिए इस फिल्म में पहली पसंद कभी थे ही नहीं.
1/8

डॉन का किरदार निभाने से पहले भी बेशक शाहरुख खान एक स्थापित स्टार थे लेकिन इस फिल्म ने उनके करियर को एक्शन पैक्ड फिल्मों की तरफ एक नई दिशा भी दी थी. शाहरुख के अंदाज और एंटी हीरो किरदार में उम्दा काम ने सबको चौंका दिया था.
2/8

इस फिल्म को लेकर दिलचस्प बात ये कि जब फरहान अख्तर इस फिल्म के रिमेक को बनाने की सोच रहे थे तो उनके दिमाग में इस किरदार को निभाने के लिए जिस एक्टर का ख्याल आया वो ऋतिक रोशन थे.
Published at : 25 Oct 2024 10:30 PM (IST)
और देखें























