एक्सप्लोरर
Gustaakh Ishq Premiere: व्हाइट साड़ी में अप्सरा लगीं फातिमा, दिशा का दिखा ग्लैमरस लुक, देखें बाकी सेलेब्स की तस्वीरें
Gustaakh Ishq Screening: मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डेब्यू फिल्म 'गुस्ताख इश्क' रिलीज हो गई है. आज डिजाइनर ने अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी, जिसमें कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की.
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अब फिल्म प्रोड्यूसर बन गए हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी पहली फिल्म 'गुस्ताख इश्क' आज रिलीज हो गई है. इस मौके पर मनीष मल्होत्रा ने अपने दोस्तों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की. काजोल से लेकर जाह्नवी कपूर तक 'गुस्ताख इश्क' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए.
1/16

'गुस्ताख इश्क' की लीड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख स्क्रीनिंग में व्हाइट नेट साड़ी पहने नजर आईं. मैचिंग ब्लाउज और ईयरकफ्स के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया था.
2/16

फिल्म में विजय वर्मा बतौर लीड एक्टर दिखाई दिए हैं. स्क्रीनिंग में वो व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक सूट पहने नजर आए.
3/16

मनीष मल्होत्रा की करीबी दोस्त काजोल भी इवेंट में शामिल हुईं. ब्लैक कलर की साड़ी, फुल स्लीव्स ब्लाउज और गोल्डन जूलरी पहने वो बेहद हसीन दिख रही थीं.
4/16

रेखा ने अपने विंटेज लुक से हर किसी का ध्यान खींच लिया. ब्लैक साड़ी और आंखों पर काला चश्मा लगाए वो काफी जच रही थीं.
5/16

जाह्नवी कपूर इस दौरान ब्लैक ब्लेजर-पैंट पहने अपना बॉसी लुक फ्लॉन्ट करती दिखीं. वहीं शनाया कपूर ब्लैक वन पीस में बहुत स्टनिंग दिख रही थीं.
6/16

मौनी रॉय व्हाइट नेट साड़ी पहने बला की हसीन दिख रही थीं. मैचिंग ईयररिंग्स और खुले बाल उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे.
7/16

इसके अलावा करण जौहर, नेहा धूपिया और फराह खान भी मनीष मल्होत्रा को सपोर्ट करने 'गुस्ताख इश्क' की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे.
8/16

अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ पहुंची थीं. दोनों को इस दौरान ब्लैक में ट्विनिंग करते देखा गया.
9/16

मनोज बाजपेयी भी अपने दोस्त विजय वर्मा की फिल्म देखने पहुंचे थे. वहीं रसिका दुग्गल भी स्क्रीनिंग में मौजूद रहीं.
10/16

जेनिलया देशमुख भी कैजुअल ब्लैक ड्रेस में पहुंचीं. वहीं रितेश देशमुख ब्राउन सूट में नजर आए.
11/16

मनीषा कोइराला स्क्रीनिंग में स्टाइलिश आउटफिट पहने दिखीं. आंखों पर चश्मा और बन हेयरस्टाइल बनाए वो काफी सिंपल दिख रही थीं.
12/16

रिया चक्रवर्ती भी कैजुअल लुक में स्पॉट हुईं. वहीं सहर बंबा व्हाइट ऑफ शोल्डर को-ऑर्ड सेट पहने दिखाई दीं.
13/16

शबाना आजमी भी 'गुस्ताख इश्क' की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं. इस दौरान वो ब्लैक सूट के साथ ब्लू दुपट्टा कैरी किए काफी क्लासी दिख रही थीं.
14/16

आयशा खान भी ऑल ब्लैक लुक में छा गईं. स्मोकी आई मेकअप के साथ वो बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
15/16

कृतिका कामरा, सयानी गुप्ता और सैयामी खेर भी मनीष मल्होत्रा के इस स्टार स्टडेड इवेंट का हिस्सा बनीं.
16/16

'गुस्ताख इश्क' की स्क्रीनिंग में फिल्म की स्टार कास्ट ने प्रोड्यूसर मनीष मल्होत्रा के साथ जमकर पोज भी दिए.
Published at : 28 Nov 2025 10:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
























