एक्सप्लोरर
Ramya Krishnan Life Fact: इस एक आरोप ने ‘बाहुबली’ की शिवगामी देवी की लाइफ में मचा दिया था बवाल, जानिए पूरा मामला
Ramya Krishnan Life Facts: ‘बाहुबली’ में राम्या कृष्णन ने शिवगामी देवी का रोल निभाकर लाखों लोगों का दिल जीता था. आज हम आपको राम्या की लाइफ का वो अनसुना पहलू बताएंगे जब उनकी लाइफ में भूचाल आ गया था.
राम्या कृष्णन पर्सनल लाइफ
1/5

राम्या कृष्णन साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं. जो अपनी दमदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं.राम्या ने अपने तीन दशक के करियर में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. लेकिन आज हम उनकी प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ के बारे में बता करने जा रहे हैं जब एक आरोप ने उनकी जिंदगी में भूचाल मचा दिया था.
2/5

दरअसल एक्ट्रेस की लाइफ में एक वक्त था जब उन्होंने फिल्म डायरेक्टर केएस रविकुमार के साथ अफेयर को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी. क्योंकि एक्ट्रेस ने उनकी फिल्में 'पदयप्पा' और 'पाट्टली' और 'पंचतंथिरा' में काम किया था. जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और दोनों डेट करने लगे.
3/5

लेकिन दोनों के प्यार में दीवार ये बात बनी कि रविकुमार पहले से ही शादीशुदा थे. ऐसे में दोनों के अफेयर का असर रविकुमार के घर में दिखने लगा था. जिसकी वजह से रवि की शादीशुदा लाइफ बिगड़ने लगी थी. दोनों का अफेयर रवि को पत्नी को इतना खटकने लगा था कि उन्होंने राम्या को धमकी भी दी थी.
4/5

रिपोर्ट्स के अनुसार इन सभी चीजों से रविकुमार काफी परेशान रहने लगे थे. तभी उन्होंने राम्या से अलग होने का फैसला कर लिया. लेकिन इसी बीच एक खबर ये भी उड़ी थी कि राम्या प्रेगनेंट हो गई थी. कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया गया कि एक्ट्रेस ने अबॉर्शन के लिए 75 लाख रुपए मांगे थे. क्योंकि दोनों में से कोई भी उस बच्चे को रखने को तैयार नहीं था.
5/5

इस किस्से ने एक्ट्रेस की लाइफ में भूचाल ला दिया था. हालांकि रवि और राम्या ने अफेयर से लेकर ऑबर्शन तक की सभी खबरों को एकदम गलत बताया है. इसके बाद राम्या ने तेलुगू फिल्ममेकर कृष्णा वामसी से शादी रचा ली थी.
Published at : 13 May 2023 07:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























