एक्सप्लोरर
'आशिकी 3' से बाहर नहीं हुईं तृप्ति डिमरी, अनुराग बसु ने दावों पर दी सफाई
Anurag Basu On Tripti Dimri Exit From Aashiqui 3: तृप्ति डिमरी को लेकर खबरें थीं कि मेकर्स ने उन्हें आशिकी 3 से निकाल दिया है. अब इन खबरों पर फिल्म मेकर अनुराग बसु ने रिएक्ट किया है.
तृप्ति डिमरी को लेकर खबरें थीं कि वे 'आशिकी 3' में कार्तिक आर्यन के साथ दिखाई देंगी. लेकिन हाल ही में खबर आई कि मेकर्स ने एक्ट्रेस को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. लेकिन अब अनुराग बसु ने इन खबरों को गलत करार दिया है.
1/7

तृप्ति डिमरी को फिल्म 'एनिमल' से खूब शोहरत कमाई. इस फिल्म के बाद उन्होंने काफी रोमांटिक किरदार निभाए हैं.
2/7

एक्ट्रेस को हाल ही में कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'भूल भुलैया 3' में दिखाई दी थीं. इसके बाद चर्चा थी कि एक्टर 'आशिकी 3' में भी कार्तिक के साथ नजर आएंगी.
3/7

लेकिन हाल ही में खबरें आईं कि मेकर्स को 'आशिकी 3' के लिए मासूम चेहरे की जरूरत थी. ऐसे में तृप्ति रोल के हिसाब से फिट नहीं बैठ रही थीं. इसीलिए मेकर्स ने एक्ट्रेस को फिल्म से बाहर कर दिया.
4/7

दरअसल 'आशिकी 3' को डायरेक्ट करने जा रहे अनुराग बसु ने इस बारे में बात की है. मिड डे के मुताबिक इन दावों पर डायरेक्टर ने कहा- 'ये सच नहीं है, तृप्ति भी ये जानती है.'
5/7

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी खबरें भी आई हैं कि 'आशिकी 3' अब ठंडे बस्ते में चली गई है. अब अनुराग बसु कार्तिक आर्यन के साथ नई फिल्म बनाने जा रहे हैं.
6/7

इससे पहले कार्तिक आर्यन ने फिल्म 'मैं तेरा तू मेरी तू मेरा मैं तेरा' की अनाउंसमेंट की है. धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी.
7/7

तृप्ति डिमरी के वर्कफ्रंट पर बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आई थीं. अब एक्ट्रेस के पास 'धड़क 2' और 'अर्जुन उस्तारा' जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं.
Published at : 13 Jan 2025 07:56 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























