एक्सप्लोरर
जब सुनील दत्त की वजह से 'रेशमा और शेरा' में अमिताभ बच्चन को नहीं मिला कोई डायलॉग, जानें वजह
Amitabh Bachchan Movie Kissa: इस रिपोर्ट में हम आपको अमिताभ बच्चन की एक फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ का दिलचस्प किस्सा लेकर आए हैं. जो आपने शायद ही पहले कभी सुना होगा.
अमिताभ बच्चन सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह कहलाते हैं. जो अपने लंबे करियर में हिंदी सिनेमा को कई शानदार और सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. आज उनकी अदाकारी और दमदार आवाज के करोड़ों लोग दीवाने हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक वक्त ऐसा था जब इसी आवाज की वजह से एक्टर को फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ में एक भी डायलॉग नहीं मिला था. जानें किस्सा....
1/7

दरअसल अमिताभ बच्चन आज इंडस्ट्री के टॉप स्टार कहलाते हैं. लेकिन करियर के शुरुआत में उन्होंने खूब रिजेक्शन भी झेला था.
2/7

बिग बी की आवाज की वजह से शुरुआती दिनों में कोई भी उनके साथ काम नहीं करना चहता था. वहीं एक बार उनकी आवाज को दिग्गज एक्टर सुनील दत्त ने तो पहाड़ी कोए जैसी बता दिया था.
3/7

ये वाक्या फिल्म 'रेशमा और शेरा' की शूटिंग के दौरान का है. जिसका खुलासा प्रोड्यूसर आकाशदीप साबिर ने 'लहरें रेट्रो' को दिए एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने कहा था कि, 'जब मेरे पिता (मनमोहन साबिर) 'सात हिंदुस्तानी' बना रहे थे, तो सुनील दत्त ने कुछ शो रील मांगे क्योंकि उन्होंने एक कमाल के एक्टर के बारे में सुना था और वो उन्हें 'रेशमा और शेरा' में दूसरे हीरो के रूप में लेना चाहते थे.'
4/7

आकाशदीप ने आगे कहा कि, जब दत्त साहब ने अमिताभ को रील में देखा तो उन्होंने कहा था कि, यह लड़का (अमिताभ बच्चन) इंटेंस है, पर ये पहाड़ी कौवे की आवाज का मैं क्या करूंगा यार?'
5/7

फिर काफी सोच-विचार के बाद सुनील दत्त ने अमिताभ बच्चन को 'रेशमा और शेरा' में कास्ट तो कर लिया, लेकिन आवाज की वजह से अमिताभ को इस फिल्म में कोई भी डायलॉग नहीं दिया गया.
6/7

बता दें अमिताभ ने अपना करियर फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से शुरू किया था. लेकिन उनको असली पहचान 'आनंद' और ‘जंजीर’ से मिली थी.
7/7

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ आखिरी बार फिल्म ‘कल्कि’ में नजर आए थे. वहीं अब उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं.
Published at : 28 Mar 2025 05:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























