एक्सप्लोरर
हेलिकॉप्टर उड़ान का जिक्र कर पंजाब में PM Modi ने Rahul Gandhi पर साधा निशाना, क्या कुछ बोले?
PM_Modi_Rahul_Gandhi_(2)
1/7

PM Modi In Punjab: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को पंजाब के जालंधर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह यहां देवी तालाब मंदिर में पूजा करना चाहते थे लेकिन पुलिस व प्रशासन इसके लिए व्यवस्था नहीं कर सका. इसी दौरान उन्होंने एक पुराने किस्से का जिक्र किया.
2/7

पीएम मोदी (PM Modi) ने राहुल गांधी (राहुल गांधी) को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ''इनका (कांग्रेस) चरित्र कैसा है. 2014 का चुनाव था, गुजरात में मुख्यमंत्री था और बीजेपी ने मुझे प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया. चुनाव अभियान के लिए पूरे देश में जा रहा था, राज्य के सीएम के नाते मुझे वहां भी काम करना पड़ता था. एक दिन मुझे पठानकोट आना था और पठानकोट से हेलिकॉप्टर लेकर हिमाचल जाना था. आप हैरान हो जाएंगे कि कांग्रेस के नामदार, उनके युवराज सिर्फ वे पार्टी के सांसद थे. उस दिन उनका भी अमृतसर के आसपास कार्यक्रम था. मेरे हवाई जहाज को उड़ने नहीं दिया गया.''
Published at : 14 Feb 2022 07:19 PM (IST)
और देखें























