एक्सप्लोरर
Pappu Yadav News: सदन के पहले ही दिन पप्पू यादव की हुई स्पीकर ओम बिरला से 'तकरार', जानिए क्या है वजह
Om Birla On Pappu Yadav: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को टोक दिया, लेकिन उनके पप्पू यादव को टोकने के पीछे भी वजह है.
सदन के पहले ही दिन पप्पू यादव को ओम बिरला ने टोक दिया
1/5

एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला बुधवार को ध्वनि मत से स्पीकर चुने गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही नहीं बल्कि राहुल गांधी भी उन्हें स्पीकर के आसन तक छोड़ने आए.
2/5

बिहार तक की रिपोर्ट के मुताबिक सभी नेता उन्हें बधाई दे रहे थे. इस दौरान केरल के कोलन से सांसद प्रेम चंदन भी बधाई देने के लिए उठे. वह अपने बात ही कह रहे थे कि इतने में बार-बार बैकग्राउंड में ठक-ठक-ठक की आवाज सुनाई देने लगी.
3/5

जैसे ही प्रेम चंदन ने अपनी बात पूरी की कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को टोक दिया. ओम बिरला ने कहा “सदन का अच्छा दिन है पप्पू जी बार-बार मत उठाया करो. आप सीनियर मेंबर हैं.’’
4/5

पप्पू यादव छठी बार सांसद चुनकर आए हैं और इस बार निर्दलीय सांसद चुने गए हैं. न केवल ओम बिरला को बधाई देने के दौरान बल्कि संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू से भी पप्पू यादव की बहस हो गई थी.
5/5

उन्होंने किरण रिजिजू से कहा था कि मैं अकेला लड़ता हूं. उन्होंने कहा कि आप मुझे मत बताइए कि मुझे क्या करना चाहिए. पप्पू यादव अपने बयानों के लिए बड़े फेमस है और इस बार भी उम्मीद यही लगाई जा रही है कि वे अपनी बातें बढ़-चढ़कर बोलेंगे.
Published at : 27 Jun 2024 08:57 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























