एक्सप्लोरर
Lok Sabha Elections 2024: कंंगना रणौत पर क्यों भड़की करणी सेना, खोला मोर्चा, कहा- हमें इस बयान पर आपत्ति है
Karni Sena Against Kangana: कंंगना रणौत विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ दिए गए बयान के बाद करणी सेना ने भाजपा नेत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और कंगना के खिलाफ बोल गए.
कंगना के बयान पर करणी सेना ने खोला मोर्चा
1/10

लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी कंगना राणौत धुआंधार प्रचार में लगी हुई है. कांग्रेस को लेकर आक्रामक बयान बाजी करती कंगना रणौत जनसभा में कांग्रेस को आड़े हाथ ले लेती हैं, लेकिन हाल ही में कंगना द्वारा दिए एक भाषण ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. न्यूज़ तक की रिपोर्ट्स के मताबिक कंगना राणौत ने कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह को लेकर ऐसा बयान दे दिया की करणी सेना ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया लेकिन आखिर कंगना ने ऐसा क्या कहा चलिए जानते हैं...
2/10

कंगना रणौत ने अपने एक भाषण में कांग्रेस पर जबरदस्त निशाना साधते हुए कहा था कि यह बेदाग चेहरे हैं और ऊपर से यह भ्रष्ट है. कांग्रेस नेताओं को एक से बढ़कर एक महाचोर बताया. यही नहीं कंगना ने तो ये भी कहा कि इंडी गठबंधन के हर नेता के चेहरे पर लिखा है कि मैं चोर हूं. कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधते हुए कंगना राणौत ने कहा था कि विक्रमादित्य सिंह महाचोर है और जमानत पर बाहर है. कंगना ने कहा कि उन्होंने मुझपर इल्जाम लगाया कि मैं अपवित्र हूं और फिल्मों में काम करती हूं.
3/10

जवाब देते हुए कंगना रणौत ने कहा कि मैंने अपनी योग्यता पर पद्मश्री पाया है, चार राष्ट्रीय पुरस्कार पाए हैं. विक्रमादित्य सिंह को कहा कि तुम खुद के नाम पर वोट मांगो पर अपने माता-पिता के नाम पर वोट मत मांगो वरना तुम्हारी जमानत जब्त हो जाएगी. यह दोनों मां बेटे ( विक्रमादित्य सिंह और प्रतिभा सिंह) सत्ता के भूखे हैं. कंगना ने कहा कि दोनों मां बेटे को सत्ता की भूख हो गई है. घमंड में चकनाचूर हो गए हैं और अपनी सारी मर्यादाएं भूल गए.
4/10

कंगना इसी बयान के बाद करणी सेना एक्टिव हो गई और कंगना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. करणी सेना का कहना है कि कंगना चुनाव में जीतने के लिए और बयान बाजी करने के लिए अपनी मर्यादा भूल गई है.
5/10

यह कंगना का केवल एक बयान नहीं है. इसके पहले भी कंगना ने हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र का नाम चुनावी बयानों में ले चुके हैं. कंगना ने विक्रमादित्य सिंह के बयान पर कहा था कि विक्रमादित्य तुझे शर्म आनी चाहिए, आज अगर तुम्हारे पिताजी होते तो तुम्हें थप्पड़ लगाकर कहते हैं कि जयराज ठाकुर से माफी मांगो. एक बिगड़ा हुआ शहजादा दिल्ली में है और एक बिगड़ा हुआ शहजादा हिमाचल में है.
6/10

विक्रमादित्य ने कंगना को लेकर कहा था कि कंगना जिस जिस मंदिर में दर्शन करने जा रही है उन मंदिरों को साफ करो वह मंदिर गंदे हो चुके हैं. ऐसे ही बातें विक्रमादित्य ने पहले भी कंगना को कही है.
7/10

बस फिर क्या हुआ कंगना के बयान के बाद करणी सेना के अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने कहा हिमाचल के 6 बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह कंगना के खिलाफ चुनाव में उतरे हैं. सूरजपाल अम्मू का कहना है कि विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ कंगना राणौत ने जो भाषा का इस्तेमाल किया है मुझे उसपर आपत्ति है.
8/10

साल 2020 में संजय रावत ने कंगना रणौत को मुंबई में नो एंट्री की बात कही थी, इसके बाद करणी सेना ने इसे महिला का अपमान बताते हुए कंगना के लिए ढाल बनकर खड़ी हुई थी.
9/10

करणी सेना का कहना है कि अगर कंगना विक्रमादित्य सिंह के परिवार की महिलाओं के बारे में कुछ कहेगी तो करणी सेना को आपत्ति है. यह देवभूमि हिमाचल है अगर यहां कोई अभद्र भाषा का प्रयोग करता है तो यहां की जनता जागरूक है. सूरज पाल अम्मू ने साफ-साफ कह दिया कि अगर कोई हिमाचल के किसी भी घर की महिलाओं के खिलाफ कुछ बोलता है तो करणी सेना को आपत्ति है.
10/10

करणी सेना की इस बयान के बाद लग रहा है की मंडी पर लंबे समय से अपना कब्जा बनाए रखने वाली विक्रमादित्य सिंह की मां प्रतिभा सिंह को और समर्थन मिल रहा है. 1952 से अब तक कुल 20 लोकसभा सीटों में 14 बार कांग्रेस ने इन सीटों को जीता और उसमें से भी छह बार यह सीट वीरभद्र सिंह के परिवार के पास रही थी और पांच बार बीजेपी के खाते में गई थी.
Published at : 29 May 2024 09:53 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























