एक्सप्लोरर
मनीष सिसोदिया की राखी सिस्टर तो अरविंद केजरीवाल की कवच...वो कौन से हैं 6 फैक्टर, जिन्होंने आतिशी को बना दिया दिल्ली CM?
Atishi: आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम होगीं. उनके पहले बीजेपी से सुषमा स्वराज और कांग्रेस से शीला दीक्षित राष्ट्रीय राजधानी की सीएम रह चुकी हैं.
आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में वित्त, शिक्षा और राजस्व सहित लगभग 14 मंत्रालय संभालने वाली कैबिनेट मिनिस्टर आतिशी अगली सीएम होंगी. उन्होंने इस रेस में पार्टी के कई दिग्गज और अहम चेहरों को पछाड़ा है. आइए, जानते हैं कि आखिरकार अरविंद केजरीवाल की आप ने उन्हें ही नई मुख्यमंत्री के लिए क्यों चुना:
1/10

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर, 2024 को आतिशी को अपनी जगह अगला दिल्ली सीएम बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे पार्टी विधायकों ने सर्वसम्मति से मान लिया.
2/10

43 साल की आतिशी कालकाजी से विधायक हैं. उन्हें आप में तेज तर्रार चेहरा माना जाता है. उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल में रहने के दौरान दिल्ली की बागडोर संभाली.
3/10

रोचक बात है कि आतिशी के पास सरकार चलाने का अनुभव नहीं है. फिर भी आप की ओर से उन्हें दिल्ली सीएम की गद्दी पर बैठाने का फैसला हुआ है, जिसके पीछे कई कारण हैं.
4/10

चूंकि, दिल्ली में फरवरी, 2025 में विधानसभा चुनाव होंगे. आतिशी महिला हैं. ऐसे में आप की नजर आधी आबादी (महिला वोटबैंक) पर है. वह इस कदम से उन्हें लुभाना चाहती है.
5/10

आतिशी पर आप के शीर्ष नेतृत्व का भरोसा है. वह 'ट्राइड एंड टेस्टेड' कैंडिडेट के तौर पर उभरीं हैं. यही वजह है कि आप किसी और को सीएम बनाकर बड़ा रिस्क नहीं ले सकती.
6/10

आप के वोटर्स के बीच अच्छा चेहरा भी रहना जरूरी है, जिस पर आप के साथ लोग भी विश्वास कर सकें. आतिशी अन्ना हजारे के आंदोलन के पहले से केजरीवाल-सिसोदिया से जुड़ी हैं.
7/10

ऐसा बताया जाता है कि दिल्ली सीएम के लिए आतिशी के नाम की सिफारिश पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने की. वह उनकी राखी सिस्टर (रक्षा बंधन पर हर साल राखी बांधती) हैं.
8/10

जानकारी के मुताबिक, मौजूदा समय में जिस आवास में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया रहते हैं, वह आतिशी के नाम पर है. वह जब जेल में बंद थे, तब वह उनका बचाव करती रहीं.
9/10

आप के संजय सिंह से लेकर अरविंद केजरीवाल भी जब तिहाड़ जेल में बंद हुए तो आतिशी आप को संभालने वालों (सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय के साथ) में से एक बड़ा चेहरा थीं.
10/10

वरिष्ठ पत्रकार गौतम लाहिरी ने 'एबीपी न्यूज' से कहा, "आतिशी महिला हैं. उन्होंने शिक्षा पर काम किया, जिसकी चर्चा दिल्ली से विदेश तक में है. छवि भी साफ (करप्शन केस नहीं) है.
Published at : 17 Sep 2024 03:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























