एक्सप्लोरर
Budhni By Elections 2024: शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे से खाली सीट पर कांग्रेस ने बना लिया तगड़ा प्लान, BJP के पसीने छुड़ाने की तैयारी!
Budhni By Elections 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से इस्तीफा दे चुके हैं. वह फिलहाल एनडीए सरकार में केंद्रीय कृषि मंत्री की भूमिका में हैं.
Budhni By Elections 2024: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बुधनी विधानसभा सीट है. यह राज्य की हॉट (वीआईपी) सीट मानी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह वहां के पूर्व सीएम और बीजेपी के सीनियर नेता शिवराज सिंह चौहान का गढ़ रही है.
1/7

शिवराज सिंह चौहान बुधनी से पांच बार जीत चुके हैं. उन्होंने साल 2006, 2008, 2013, 2018 और फिर 2023 में वहां से जीत हासिल की. हालांकि, केंद्र में मंत्रालय मिलने के बाद उन्हें यह सीट छोड़नी पड़ी.
2/7

दरअसल, कोई भी नेता एक सदन का ही सदस्य रह सकता है. ऐसे में उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया. फिलहाल वह एनडीए सरकार में कषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे हैं.
3/7

बुधनी से शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफा देने के बाद हर किसी की नजर संभावित उम्मीदवार और इस सीट पर होने वाला उप-चुनाव पर है. अब सवाल यही है कि उप-चुनाव में भाजपा वहां से किसे प्रत्याशी बनाएगी.
4/7

बीजेपी के कई नेता बुधनी सीट पर दावेदारी ठोक रहे हैं, जबकि यह विधानसभा क्षेत्र विदिशा संसदीय क्षेत्र में आता है. ये दोनों ही बीजेपी के गढ़ हैं. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा संसदीय क्षेत्र से चुने गए हैं.
5/7

मध्य प्रदेश में कांग्रेस भी बुधनी विधानसभा सीट पर खुद का गणित बैठाने के लिए जोर-आजमाइश कर रही है. पार्टी अंदरखाने में जहां इस मुद्दे पर मंथन जारी है, वहीं जयवर्धन सिंह और जीतू पटवारी ने भी मीटिंग ली.
6/7

सियासी गलियारों में ऐसा कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में नाक कटने के बाद कांग्रेस उप-चुनाव के जरिए साख बचाना चाहेगी. जब तक इस सीट पर शिवराज सिंह थे, तब तक लड़ाई उसके लिए बेहद कठिन थी.
7/7

ऐसा कहा जाता है कि बुधनी में शिवराज सिंह चौहान का नाम ही काफी थी. शायद यही वजह है कि उनके सामने कांग्रेस कभी नहीं जीत पाई. अब बीजेपी वहां से शिवराज के बेटे या किसी और दिग्गज को लड़ा सकती है.
Published at : 21 Jun 2024 12:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























