एक्सप्लोरर
किस कॉलेज में पढ़ती थीं मिर्जापुर की सलोनी भाभी? खुद चेक कर लीजिए हर डिग्री
मिर्जापुर 3 वेब सीरीज में "सलोनी भाभी" के नाम से मशहूर नेहा दुबे की असली पहचान है. नेहा ने एडवरटाइजिंग एंड सेल्स प्रमोशन एंड मार्केटिंग में पढ़ाई की है.
मिर्जापुर वेब सीरीज के दो पार्ट हिट होने के बाद 'मिर्जापुर 3' भी सबके सामने बीते दिनों आ गई थी. इस सीरीज में कई किरदार थे लेकिन जिस किरदार पर सबकी आंखें टिकी रहीं वो सलोनी भाभी थीं.
1/5

उनकी अदाकारी ने इस सीरीज को देखने वालों को अपना दीवाना बना लिया. लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर सलोनी भाभी कितनी पढ़ी लिखी हैं. चलिए आज हम आपको बताते हैं.
2/5

सलोनी भाभी का असली नाम नेहा सरगम है. उनका जन्म पटना में 4 मार्च 1988 को हुआ था, नेहा का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. नेहा सरगम को बचपन से ही संगीत और फिल्म अभिनय का शौक था. उनके नाना पंडित सियाराम तिवारी शास्त्रीय गायक थे.
Published at : 06 Aug 2024 04:18 PM (IST)
और देखें

























