एक्सप्लोरर
MP में होगी असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, मिलेगी बढ़िया सैलरी, कैसे कर सकते हैं आवेदन?
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 87 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू होकर 30 नवंबर 2025 तक चलेगी.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है. आयोग इस भर्ती के माध्यम से कुल 87 पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है.
1/7

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 30 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा और सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी.
2/7

असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला, वाणिज्य, मानविकी, विधि या सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों का राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) पास होना जरूरी है. कुछ विषयों में आयोग द्वारा निर्धारित अन्य योग्यताएं भी लागू होंगी.
3/7

आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
4/7

परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है. आयोग की ओर से MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा का आयोजन 4 जनवरी 2026 को किया जाएगा. उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 26 दिसंबर 2025 से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे, जिन्हें डाउनलोड कर प्रिंट निकालना होगा.
5/7

चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी. सबसे पहले OMR आधारित लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद साक्षात्कार लिया जाएगा. उम्मीदवारों का अंतिम चयन दोनों चरणों में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 57,700 प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा, साथ ही अन्य सरकारी भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी.
6/7

आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500, जबकि मध्य प्रदेश के SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 फीस जमा करनी होगी. भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा, जैसे कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग.
7/7

आवेदन करने की प्रक्रिया भी बेहद आसान है. उम्मीदवार mppsc.mp.gov.in वेबसाइट पर जाकर “Assistant Professor Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म में अपनी जानकारी भरें, आवश्यक दस्तावेज और फोटो अपलोड करें, आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें. आवेदन पूरा करने के बाद उसका प्रिंट आउट लेना न भूलें.
Published at : 16 Oct 2025 11:02 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























