एक्सप्लोरर
Shukra Shani Yuti 2025: कुंभ राशि में शनि- शुक्र की 2025 में कब बनेगी युति, किन राशियों को होगा लाभ
Shukra Shani Yuti 2025: साल 2025 की शुरूआत शनि -शुक्र की युति से साथ होगी. जिससे जनवरी का पूरा माह इन 3 राशियों को लाभ हो सकता है. जानें कब बनेगी शनि और शुक्र ग्रह की यह युति.
2025 शनि -शुक्र युति कब?
1/5

साल 2025 की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. साल 2025 की शुरुआत से ठीक पहले ग्रहों का अनोखा संयोग होने वाला है. भोग और विलासता के देवता शुक्र और न्याय के देवता शनि कुंभ राशि में एक साथ विराजमान होने वाले हैं.
2/5

शनि और शुक्र की यह युति करीब एक महीना रहेगा. 28 दिसंबर शुक्र कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, जहां पहले से शनि विराजमान हैं. शनि की राशि में यह युति 28 जनवरी, 2025 तक रहेगी. जिससे कई राशियों को लाभ हो सकता है.
Published at : 18 Dec 2024 11:28 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























