एक्सप्लोरर
अंक ज्योतिष में छिपा है 'Orry' के इतना फेमस होने का राज! कैसे? जानें
Numerology: ओरहान अवात्रामणि कौन हैं? जिनको लोग 'ओरी' (Orry) के नाम से जानते हैं. ओरी कॉफी विद करन में नजर आए. जिसके बाद वे सुर्खियों में हैं. वे कैसे इतने फेमस हैं, अंक ज्योतिष से समझते हैं.
अंक ज्योतिष
1/5

'Orry' जिनका पूरा नाम ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani) आजकल सोशल मीडिया में बहुत ज्यादा चर्चित है. ओरी (Orry) एक फैशन इंफ्लूएंसर हैं. इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार ओरी का जन्म 3 अगस्त 1995 में हुआ है. अंक ज्योतिष के अनुसार इनका मूलांक हुआ '3' (number 3 in numerology). साथ ही उनके भाग्यांक की बात करें तो 'ओरी' का भागयांक है 8 (number 8 in numerology). 'ओरी' की राशि है सिंह (Leo) है.ओरी हाल ही में कॉफी विद (koffee with karan) करन में नजर आए. जिसके बाद वे एक बार फिर सुर्खियों में हैं.
2/5

numerology के अनुसार जिन लोगों का मूलांक '3'(number 3 in numerology) होता है. वे बेहद महत्वाकांक्षी होते है. इस अंक का स्वामी (Lord) बृहस्पति ग्रह है, ज्योतिष में इस ग्रह को गुरू भी कहा जाता है. गुरू को सभी ग्रहों में सबसे बड़ा और शुभ फल देने वाला ग्रह बताया गया है. इस अंक में जन्मे लोगों पर बृहस्पति ग्रह का प्रभाव देखने को मिलता है. ये नॉलेज के मामले में दूसरों से बेहतर होते हैं. गुरू उच्च पद के भी कारक हैं. वहीं जो लोग विभिन्न माध्यमों से धन अर्जित करते हैं, उनके भी कारक गुरू ही हैं. यही कारण है कि कम उम्र में ही बड़े-बड़े बिजनेसमैन, सेलिब्रिटी के साथ खूब नजर आते हैं.
Published at : 19 Jan 2024 02:12 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























