एक्सप्लोरर
Happy New Year 2025: नए साल को शुभ बनाने के लिए क्या करें कि लक्ष्मी जी हो जाएं प्रसन्न
Happy New Year 2025: नया साल 2025 आपके लिए शुभ और सकारात्मक रहे, इसके लिए जरूरी है कि साल की शुरुआत भी अच्छी हो. आइये जानते हैं नए साल को शुभ बनाने के लिए पहले दिन यानी 1 जनवरी को क्या करें.
नववर्ष 2025
1/6

शुभता के लिए हिंदू धर्म में ब्रह्म मुहूर्त को शुभ माना जाता है. इस मुहूर्त में किए गए सभी कार्यों का शुभ फल ही मिलता है. इसलिए नए साल की शुरुआत भी आप ब्रह्म मुहूर्त में करें. साल के पहले दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठे और अपने दिन की शुभ शुरुआत करें.
2/6

हथेलियों के करें दर्शन: धार्मिक मान्यता के अनुसार हथेलियों में लक्ष्मी, सरस्वती और विष्णु का वास होता है. इसलिए ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सबसे पहले अपने हथेलियों के दर्शन करें और कर दर्शन मंत्र का जाप करें. “कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती, करमूले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते करदर्शनम्”
3/6

दान करें: हिंदू धर्म में दान-पुण्य को बहुत ही फलदायी माना गया है. अगर आप आर्थिक रूप से सक्षम हैं तो साल के पहले दिन गरीब या जरूरतमंदों में दान जरूर करें. श्रद्धानुसार दूसरों की मदद करने से आपको लोगों की दुआएं मिलेंगी और यकीन मानिए इससे बेहतर साल की शुरुआत कुछ और नहीं हो सकती.
4/6

पूजा-पाठ: किसी भी शुभ चीज की शुरुआत हम पूजा-पाठ के साथ करते हैं. ऐसे में साल के पहले दिन सपरिवार पूजा-पाठ करें और भगवान से प्रार्थना करें कि, नया साल आपके घर-परिवार के लिए ढेर सारी खुश और तरक्की लेकर आए.
5/6

संकल्प लें: पूरा साल खुशियों से भरा रहे इसके लिए साल के पहले दिन बुरी चीजों या गलत आदतों को छोड़ने का संकप्ल लें. बुरी चीजों का त्याग करने के साथ ही अच्छी आदतों या किसी लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प भी आप साल के पहले दिन ले सकते हैं.
6/6

नए साल का आगमन आपके घर-परिवार के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली के साथ हो. इसके लिए नववर्ष का स्वागत आप शुभ तरीके से करें. घर की अच्छे से साफ-सफाई करें, मुख्य द्वार पर बंदनवार और फूल मालाएं लगाएं, रंगोली बनाएं और शाम को दीप जलाएं.
Published at : 30 Dec 2024 10:21 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट























