एक्सप्लोरर
Planet Transit November 2022: नवंबर में 5 ग्रहों का परिवर्तन, इन 5 राशियों की खुलेगी बंद किस्मत
Grah Parivartan 2022 in November: पंचांग के मुताबिक नवंबर में शुक्र, मंगल, सूर्य और बुध का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. वहीं देव गुरू बृहस्पति वक्री से मार्गी होंगे. इस परिवर्तन से इनको लाभ होगा.
ग्रह गोचर नवंबर 2022
1/5

कन्या राशि (Virgo): इनकम में अच्छी बढ़ोतरी और पक्की आमदनी के योग बनेंगे. व्यापार में अच्छी उन्नति होगी. कोई शुभ काम हो सकता है. लव लाइफ में अच्छे नतीजे मिलेंगे.
2/5

कर्क राशि (Cancer): दांपत्य जीवन बढ़िया रहेगा. लव लाइफ अच्छा होगा. खर्चे के साथ –साथ इनकम भी बढ़ेंगी. ऐसे में आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.
3/5

मकर राशि (Capricorn): आपको अच्छा धन लाभ हो सकता है. खर्चों में भी कमी आयेगी. कहीं से अचानक धन मिलने के योग है. इससे आपकी आमदनी में अचानक से बढ़ोतरी हो जाएगी. व्यापार और नौकरी की स्थिति भी मजबूत रहेगी. सेहत ठीक रहेगी.
4/5

मिथुन राशि (Gemini): व्यापार हो या नौकरी, दोनों में तरक्की मिलेगी. इनकम में अच्छी बढ़ोतरी होगी. कार्य क्षेत्र पर उच्चाधिकारी आपके काम से संतुष्ट होंगे.
5/5

सिंह राशि (Leo) : करियर के क्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. दोस्तों के साथ मौजमस्ती करेंगे. आय में बढ़ोतरी होगी. नौकरी में स्थिति प्रबल रहेगी. व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा. कंपटीशन में सक्सेस होने के योग हैं. लव लाइफ अच्छी होगी.
Published at : 02 Nov 2022 08:03 AM (IST)
और देखें























