क्या है राहुल गांधी के बस-ट्रक में पेट्रोल भरवाने वाले बयान का पूरा सच
5 सेकेंड के वायरल वीडियो में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कह रहे हैं कि बस और ट्रक पेट्रोल से चलते हैं.

नई दिल्लीः चुनाव के मौसम में वायरल हो रहीं खबरें, तस्वीरें, आंकड़ें और दावे जरूरी नहीं कि सभी सच हों. राजनीतिक पार्टियों से जुड़ी जो खबरें वायरल होकर आ रही हैं क्या वो सच्ची हैं, इसकी जांच होना जरूरी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक वायरल बयान से पार्टी की किरकिरी हो रही है और यहां पता चलेगा कि जो राहुल गांधी के नाम पर वायरल संदेश फैलाया जा रहा है वो वाकई सच है या झूठ.
वायरल वीडियो में राहुल गांधी कहता सुने जा रहे हैं बस में, ट्रक में पेट्रोल भरा जाता है. 5 सेकेंड के वायरल वीडियो में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कह रहे हैं कि बस और ट्रक पेट्रोल से चलते हैं. राहुल का ये बयान सोशल मीडिया पर तीन दिन पहले डालने वाले ने लिखा कि जिसको ये नहीं पता कि बस और ट्रक में पेट्रोल भरते हैं या डीज़ल, वो ये देश को चलाएंगे, भाई कल को इंटरनेट नहीं चलेगा तो उसमें भी पेट्रोल भरवाएंगे क्या?
देखते ही देखते राहुल का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सोशल मीडिया यूजर राहुल गांधी के विवेक पर सवाल उठाने लगे क्योंकि देश में ट्रक-बस डीजल से चलते हैं, लेकिन इस बयान की पड़ताल के बाद आप जान जाएंगे कि राहुल गांधी ने वाकई में ऐसा कहा कि नहीं.
वायरल वीडियो की पड़ताल पड़ताल शुरू करने पर सुराग तारीख से मिला. इंटरनेट पर हर जगह राहुल गांधी का वीडियो 9 नवंबर को ही अपलोड हुआ था यानी बयान 9 नवंबर का हो सकता है.
जांच में पता लगा कि राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के कांकेड़ में सभा को संबोधित किया था और उसमें कहा था कि यूपीए के समय अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल के दाम 140 डॉलर प्रति बैरल थे. आज आधा हो गया है, 70 डॉलर प्रति बैरल दाम हो गए हैं, ये आप मुझे बात समझा दीजिए, दुनिया में पेट्रोल का दाम आधा हो गया मगर हिंदुस्तान में पेट्रोल का दाम दोगुना होता जा रहा है. आपकी जेब में से पैसा निकलता है जब भी मोटरसाइकिल में, स्कूटर में, बस में ट्रक में पेट्रोल भरा जाता है. आपकी जेब में से पैसा निकाला जाता है और उन 15-20 लोगों की जेब में डाला जाता है.
राहुल गांधी ने क्या कहा यानी राहुल गांधी ने ट्रक और बस के पेट्रोल से चलने की बात कही थी, लेकिन राहुल ने साथ मे बाइक-स्कूटर का भी जिक्र किया था लेकिन वायरल हुआ सिर्फ बस-ट्रक वाला बयान हालांकि तकनीकी रूप से राहुल गांधी ने गलत बोला था. इससे पहले भी राहुल गांधी के नाम पर कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. चाहे आलू से सोना बनाने वाला हो या कैलाश की यात्रा को लेकर चुप्पी वाला लेकिन राहुल गांधी के दोनों ही बयान अधूरे थे जिन्हें वायरल किया गया था.
पड़ताल में पता चला कि पड़ताल में पता चला कि राहुल गांधी का अधूरा वीडियो वायरल हो रहा है और वीडियो में राहुल गांधी ने ये बात कही है. ट्रक-बस पेट्रोल से नहीं डीजल से चलते हैं और राहुल गांधी ने हालांकि ये कहा है कि जब आप बस, ट्रक में पेट्रोल डलवाते हैं लेकिन उसके साथ उन्होंने मोटरसाइकिल और स्कूटर का भी जिक्र किया है.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL