क्या होता है हेल्थ पासपोर्ट? अगर कभी विदेश जाने का मन है तो इसके बारे में जरूर जान लें
हेल्थ पासपोर्ट एक तरह का प्रमाण है, मेडिकल सर्टिफिकेट है जिससे यह मालूम चलता है कि आप किसी भी बीमारी से ग्रस्त नहीं है.

Health Passport:देश के बाहर यात्रा करनी हो तो पासपोर्ट की जरूरत होती है, अगर पासपोर्ट नहीं है तो विदेश यात्रा भी नहीं, हालांकि कुछ ऐसे छोटे देश हैं जहां पर आप बिना पासपोर्ट के भी जा सकते हैं, लेकिन अगर आपको लंदन, अमेरिका, जापान फ्रांस ऐसे बड़े देशों में अगर नौकरी पढ़ाई या फिर घूमने के लिए जाना है तो बिना पासपोर्ट के आप नहीं जा सकते हैं. यही वजह है कि आजकल हर कोई पासपोर्ट बनवाने में लगा हुआ है, क्योंकि इसकी जरूरत कभी भी पड़ सकती है. ये तो हो गई नॉरमल पासपोर्ट की बात जो विदेश आवाजाही के लिए जरूरी होती है, लेकिन अगर आप से सवाल किया जाए कि आपने नॉरमल पासपोर्ट के साथ हेल्थ पासपोर्ट बनवाया है तो शायद आप इसके बारे में जानते भी नहीं होंगे.
क्या होता है हेल्थ पासपोर्ट
दरअसल जबसे कोरोना ने तबाही मचाई है तब से विदेश आवाजाही के कई नियम बन गए हैं और उन्हें फॉलो करना भी जरूरी होता है. कई ऐसे देश है जो हेल्थ पासपोर्ट मांगते हैं. पासपोर्ट एक तरह का प्रमाण है, मेडिकल सर्टिफिकेट है जिससे यह मालूम चलता है कि आप किसी भी बीमारी से ग्रस्त नहीं है. खासकर कोरोनावायरस.. दिल की बीमारी भी इसमें शामिल है. अगर पासपोर्ट पर लिखा होता है कि आप किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं तो यात्रा के दौरान आप पर खास ध्यान दिया जाता है.
हेल्थ पासपोर्ट के ये हैं फायदे ?
पासपोर्ट नॉर्मल लोगों से ज्यादा उन लोगों के लिए जरूरी है जो हफ्ते में कई बार विदेश आना-जाना करते हैं. जैसे डॉक्टर या बिजनेसमैन या फिर क्रिकेटर ऐसे लोगों का ख्याल रखा जाता है .हेल्थ पासपोर्ट की मदद से बिना किसी रूकावट और खतरे की यात्रा पूरी कर सकते हैं.
कैसा होता है हेल्थ पासपोर्ट ?
हेल्थ पासपोर्ट कागजी भी हो सकता है और डिजिटल भी हो सकता है और कई बार पासपोर्ट के साथ ही अपडेट कर दिया जाता है.कई बार एयरपोर्ट की तरफ से हेल्थ संबंधी एक कागज दिया जाता है जिसमें बीमारी का जिक्र होता है.
कैसे बनेगा हेल्थ पासपोर्ट ?
हेल्थ पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको पासपोर्ट सेंटर से हेल्थ फॉर्म भरना होगा,इसके अलावा एयरपोर्ट पर भी इसकी सुविधा रहती है. एयरपोर्ट पर आपको फॉर्म मिलता है जिसमें अपनी बीमारी के बारे में आप लिख सकते हैं और एयरपोर्ट अधिकारी से प्रमाणित करवा सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: सबकुछ हेल्दी खाने के बाद भी खराब रहता है आपका हाजमा... देखें, ये गलती तो नहीं कर रहे आप?