अस्पताल में भर्ती सत्यपाल मलिक, CBI चार्जशीट के बीच लिखा किया पोस्ट, लिखा- 'फिर वही हिम्मत...'
सत्यपाल मलिक ने उनके स्वास्थ्य को लेकर मिलने वाले युवाओं को धन्यवाद किया है. इन दिनों बीमारी के चलते दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हैं.CBI ने सत्यपाल मलिक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.

Satyapal Malik News: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक इन दिनों बीमारी के चलते दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हैं. जिसके जानकारी उन्होंने खुद अपने एक्स हैंडल पर दी थी. वहीँ दूसरी तरफ CBI ने किरु जल विद्युत परियोजना में 2200 करोड़ के घोटाले में भ्रष्टाचार को लेकर सत्यपाल मलिक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.
इसमें सात अन्य आरोपी भी शामिल हैं.और आज सत्यपाल मलिक ने उनके स्वास्थ्य को लेकर मिलने वाले युवाओं को धन्यवाद किया है.जिसका पोस्ट भी उनके अधिकृत अकाउंट से है.
राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी को धन्यवाद देते हुए सत्यपाल मलिक ने लिखा, “आज आप युवाओं से मिलकर शरीर में वही जोश व हिम्मत आ गई जो किसान मसीहा चौधरी चरणसिंह जी के समय मेरे अंदर थी. मैं जल्द ही स्वस्थ होकर जनता के बीच जाऊंगा ओर बेरोजगार युवाओं व किसानों के मुद्दे निरंतर उठाऊंगा."
राहुल गांधी ने की मुलाकात
पूर्व राज्यपाल मलिक से शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मुलाक़ात की थी, उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में हालचाल लेकर जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की थी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी पूर्व राज्यपाल के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी.
संजय सिंह हुए नाराज
आम आदमी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सीबीआई चार्जशीट की टाइमिंग को लेकर नारजगी जताई. उन्होंने लिखा, "मोदी सरकार निर्दयी है. एक तरफ सत्यपाल मलिक अस्पताल में भर्ती हैं, जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. दूसरी तरफ CBI ने आज उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है."
इसलिए चर्चा में सत्यपाल मलिक
यहां बता दें कि पूर्व राज्यपाल मलिक किसान आन्दोलन से मोदी सरकार के खिलाफ बगावत पर उतर आए थे. उन्होंने कई संगीन आरोप मोदी सरकार पर लगाए. यही नहीं उन्होंने 2019 पुलवामा अटैक पर कई गंभीर सवाल दागे, जिसके बाद मालिक मोदी सरकार के निशाने पर आ गए. विपक्षी नेताओं ने भी पूर्व राज्यपाल को समर्थन दिया. और अब जल विद्युत परियोजना में नाम शामिल करना उनके खिलाफ साजिश बताया जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















