एक्सप्लोरर
दो हजार रुपये जेब में रखकर दिल्ली से इन जगहों की सैर पर निकल सकते हैं आप, तुरंत बना लें प्लान
अगर आप घूमने के शौकीन हो और आपके पास कम बजट है तब भी आप दिल्ली से निकलकर कई जगहों पर घूम सकते हैं जिसमें आपका कम खर्चा होगा.साथ ही साथ आपकी ट्रिप भी भी बेहतरीन होगी.
अगर आपका बजट कम है और आप दिल्ली से एक दिन की सैर पर जाना चाहते हैं तो सही प्लानिंग से आप सिर्फ दो हजार रुपये में भी बेहतरीन ट्रिप कर सकते हैं. बस आपको सही जगहों का चुनाव करना होगा . नीचे कुछ जगहों के नाम हैं जहां आप कम खर्च में मजेदार सफर कर सकते हैं.इन जगहों पर जाने के लिए आप ट्रेन या बस से जा सकते हैं.
1/6

मथुरा-वृंदावन - मथुरा और वृंदावन स्थलों में से एक है यहां के खूबसूरत मंदिर हर किसी को आकर्षित करते हैं. यहां दिल्ली से मात्र 150 से 200 रूपये में ट्रेन या बस से जा सकते हैं. कृष्ण जन्मभूमि मंदिर, बांके बिहारी मंदिर और प्रेम मंदिर यहां के प्रमुख आकर्षण हैं.यहां आपको 300 से 500 में अच्छा भोजन मिल जायेगा.अगर आप मथुरा और वृंदावन में लोकल टेंपो या पैदल चलते हैं तो आप और भी बचत सा सकते हैं
2/6

राजस्थान - अगर आपको इतिहास और प्राचीन किलों में दिलचस्पी है, तो राजस्थान एक बेहतरीन स्थान है. राजस्थान में आप नीमराना फोर्ट पैलेस घूम सकते हैं जहां जाकर आपको शानदार नजारे देखने को मिल सकते हैं.यह किला शानदार वास्तुकला के लिए मशहूर है. यह दिल्ली से 120 किलोमीटर दूर है. यहां आप एक हजार से पंद्रह सौ रूपये में घूम सकते हैं.
Published at : 23 Mar 2025 08:55 AM (IST)
और देखें
























