ये हैं मैकलॉडगंज की 7 सबसे खूबसूरत जगहें

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: abpliveai

मैकलॉडगंज, हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है

Image Source: abpliveai

चलिए, आपको बताते हैं कि मैकलॉडगंज की 7 सबसे खूबसूरत जगहें कौन कौन सी हैं

Image Source: abpliveai

मैकलोडगंज के त्सुगलागखांग कॉम्प्लेक्स में आपको तिब्बती संस्कृति देखने को मिलेगी

Image Source: abpliveai

इस कॉम्प्लेक्स में एक प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर भी है इसे लामा मंदिर परिसर के नाम में भी जाना जाता है

Image Source: abpliveai

आप नामग्याल मठ का भी दर्शन करने जा सकते हैं यहां का खूबसूरत नजारा आपका मन मोह लेगा

Image Source: abpliveai

आप मैकलॉडगंज के भागसू झरना भी देखने जा सकते हैं यहां आपको काफी सुंदर नजारा देखने को मिलेगा

Image Source: abpliveai

मैकलॉडगंज में नोरबुलिंगका संस्थान आपको तिब्बती संस्कृति और कला के बारे में विस्तार से और करीब से जानने का मौका देता है

Image Source: abpliveai

मैकलॉडगंज में अगर आपको अंग्रेजों के जमाने के बचे हुए इमारतों को देखना है तो आप सेंट जॉन चर्च इन द वाइल्डरनेस जा सकते हैं

Image Source: abpliveai

इसके अलावा आप ट्रायंड और मैकलॉडगंज मार्केट में घूम कर हिमाचल के बारे में जान सकते हैं

Image Source: abpliveai