India-Pak Tension: भारत की नई वाटर स्ट्राइक, बूंद बूंद के लिए तरसेगा पाक! | Operation Sindoor |
जर्मनी से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को लगाई फटकार - कहा, परमाणु ब्लैकमेल के आगे कभी नहीं झुकेगा भारत... बोले जैसा करेगा..वैसा भरेगा पाकिस्तान.... भारत ने पाकिस्तान की फ्लाइट्स के लिए अपना एयरस्पेस एक महीने के लिए किया बंद...पाकिस्तान में रजिस्टर्ड किसी भी प्लेन की उड़ान पर लगी रोक....23 जून तक सभी तरह के विमानों पर लगाई पूरी तरह से पाबंदी... दुनिया के अलग-अलग देशों में पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए आज रवाना होंगे 3 संसदीय प्रतिनिधिमंडल...बैजयंत पांडा, शशि थरुर और सुप्रिया सुले की अगुआई में जाएगा डेलिगेशन...दुनिया को बताएगा पहलगाम आतंकी हमले का पूरा सच... ऑपरेशन सिंदूर पर सियासी संग्राम जारी...राहुल के बयान पर बीजेपी ने बोला हमला...सेना के अपमान का लगाया आरोप...कहा नेता प्रतिपक्ष नहीं निशान-ए-पाकिस्तान की तरह बर्ताव कर रहे राहुल गांधी... आज जम्मू कश्मीर के पुंछ का दौरा करेंगे राहुल गांधी...पाकिस्तानी हमले के शिकार हुए परिवारों से करेंगे मुलाकात...गोलीबारी से प्रभावित हुए इलाकों का भी करेंगे दौरा....लोगों से लेंगे मौजूदा हालात की जानकारी... नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10 वीं बैठक आज... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे अध्यक्षता...ममता बनर्जी को छोड ज़्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्री मीटिंग में होंगे शामिल...विकसित भारत के रोडमैप पर होगी चर्चा... डॉनल्ड ट्रंप ने एपल को फिर दी धमकी...बोले अमेरिका में बिकने वाला आई फोन किसी और देश में बना तो लगेगा 25% टैरिफ...भारत में आईफोन बनने पर पहले ही उठा चुके हैं सवाल...यूरोप पर भी 50% टैरिफ लगाने का किया ऐलान,... झारखंड के सरायकेला में दिल दहला देने वाला मामला आया सामने...एक ही परिवार के 4 लोग फंदे से लटकते मिले.....मरने वालों में 7 साल की बच्ची भी शामिल..पुलिस मामले की जांच में जुटी... जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में रेलवे स्टेशन पर चाकूबाजी से मचा हड़कंप....हमलावर ने चाकू से वारकर 12 लोगों को किया जख्मी...3 की हालत गंभीर...पुलिस ने हमला करने वाली महिला को किया गिरफ्तार... मॉनसून से पहले अरब सागर में बने कम दबाव की वजह से महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और केरल में जारी रहेगी बारिश...मुंबई समेत पूरे कोंकण इलाके में तेज बारिश का अनुमान...केरल में भी छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी.... इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान आज - शुभमन गिल मिल सकती है टीम की कप्तानी.. - के एल राहुल और ऋषभ पंत भी कैप्टन की रेस में शामिल....

























