एक्सप्लोरर
पहलगाम के अलावा कश्मीर की ये पांच जगह घूम सकते हैं आप, हर जगह दिखेगा जन्नत जैसा नजारा
कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है, यहां घूमने के लिए काफी फेमस जगह हैं. यहां जंगल, झरने, पहाड़ों से लेकर प्रकृति का अनोखा नजारा भी देखने को मिलेगा.
गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोग कश्मीर घूमने का प्लान बनाते हैं. कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है, यहां की खूबसूरती देख कोई भी अपने होश खो सकता है. यहां कुछ ऐसी जगहें हैं जो जन्नत जैसी दिखती हैं. यहां की सभी जगहें अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध हैं.
1/6

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोग अब एक बार फिर कश्मीर घूमने निकल रहे हैं. पहलगाम के अलावा भी कश्मीर में बहुत से ऐसी जगह हैं, जहां का नजारा जन्नत की तरह ही दिखता है. ऐसे में आपको बताते हैं कि पहलगाम के अलावा 5 ऐसे जगह जहां आप घूम सकते हैं.
2/6

गुलमर्ग- यह एक सुंदर हिल स्टेशन है. यह अपनी बर्फ से ढकी चोटियों, हरे-भरे चरागाहों और स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध है. यहां हर साल पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है. यहां का मुख्य आकर्षण है, जो दुनिया की सबसे ऊंची केबल कार है. यह समुद्र तल से 2,650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
Published at : 22 May 2025 02:58 PM (IST)
और देखें























