एक्सप्लोरर
Cannes 2025: स्टोन से जड़ा ऑफ शोल्डर गाउन पहन आलिया भट्ट ने कान्स में ढाया कहर, एक्ट्रेस के ब्लू जेमस्टोन वाले हेडपीस ने खींचा ध्यान
Cannes 2025: आलिया भट्ट कान्स में छा गई हैं. एक्ट्रेस के दूसरे लुक की तस्वीरें भी अब सामने आ गई हैं. आलिया ने अपने सेकंड लुक के लिए ऑफ शोल्डर गाउन पहना था. उनकी तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं.
शुक्रवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने मच अवेटेड डेब्यू से खूब तारीफ बटोरने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने दूसरी रेड कार्पेट लुक से भी लाइमलाइट बटोर ली. इस दौरान एक्ट्रेस के हेडपीस ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा.
1/8

आलिया भट्ट ने कान्स में अपने पहले लुक से काफी इम्प्रेस किया था और फ्रेंच रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस ने अपने दूसरे लुक से भी निराश नहीं किया.
2/8

आलिया ने अपने दूसरे लुक के लिए ब्लू कलर का जेम स्टडेड अरमानी प्रीवी गाउन पहना था. उनके इस लुक को रिया कपूर द्वारा स्टाइल किया गया था.
Published at : 24 May 2025 10:01 AM (IST)
और देखें























