बिग बॉस 12: क्या प्यार में एक दूसरे के करीब आ रहे हैं शिवाशीष मिश्रा और कृति वर्मा?
बिग बॉस 12 के प्रीव्यू टीज़र में यह दिखाया गया जिस दौरान बाकी के घर वाले एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आए उस वक्त कृति वर्मा ने शिवाशीष मिश्रा को पूल में धक्का दिया

बिग बॉस के हर सीजन में घर में रह रहे कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार को जवां होते देखा गया है. भले ही वो प्रिंस नरूला-यूविका की जोड़ी हो या पुनीश और बंदगी की, बिग बॉस का घर शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स को प्यार की जगह दे ही देता है. ऐसा लग रहा है कि इस सीजन में भी प्यार की शुरूआत हो गई है. जी हां, शिवाशीष मिश्रा और कृति वर्मा की एक्टिविटी को देख कर शायद ऐसा ही लग रहा है.
आज के एपिसोड में यह दिखाया गया जिस दौरान बाकी के घर वाले एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आए उस वक्त कृति वर्मा ने शिवाशीष मिश्रा को पूल में धक्का दिया. शिवशीष पूल से बाहर आए और बदला लेने के लिए कृति का पीछा करना शुरू कर दिए. बाद में जब कृति घर के अंदर जाती हैं, तो वह सबको बताती है कि उन्होंने पूल के अंदर कैसे शिवशीष को धक्का दे दिया.
Kya #ShivashishMishra aur #KritiVerma ke beech ye khatti-meethi nok-jhok hai shuruat ek pyaar bhare rishtey ki? Catch all the fun tonight at 9 PM! #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/TXu3AUVyLV
— COLORS (@ColorsTV) September 24, 2018
कृति के ऐसा बताने पर घर के कंटेस्टेंट्स माइक के बारे में चिंता करना शुरू कर देते हैं, मगर कृति इसके बारे में अनजान दिखीं. खान बहनें इसे लेकर घर की कैप्टन कृति की जिम्मेदारियों पर सवाल उठाती हैं, वे इसे कृति की 'लापरवाही' कहती हैं. बाद में कृति को इस बात पर रोते हुए देखा जाता है. कृति खुद को इस शरारत के लिए दोषी मानती हैं. वह शिवाशीष से माफी मांगती हैं और दोनों खुशी-खुशी एक दूसरे से बातें करने लगते हैं.
अगले दिन, शिवाशीष गार्डन एरिया में जाते हैं. वह कृति का पीछा करते हैं और कृति को 'बेबी' कहते हुए भी नजर आते हैं. जब बिग बॉस शिवाशीष को अपना माइक पहनने की याद दिलाते हैं, तो कृति शिवाशीष से कहती हैं कि बिग बॉस को यह जानने में कितनी दिलचस्पी है कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं.क्या शिवाशीष और कृति की ये नजदीकियों में इश्क का परवान चढ़ पाएगा? हमें कमेंट कर के बताएं.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL