Rekha Gupta Attack Highlights: हमले के बाद CM रेखा गुप्ता की सुरक्षा में होगा बड़ा बदलाव, अब नए तरीके से होगी जनसुनवाई
Delhi CM Attacked Highlights: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला राजेश खिमजी पांच दिन की पुलिस रिमांड पर है. ड्यूटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में बुधवार की देर रात उसकी पेशी हुई.
LIVE

Background
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सीएम आवास पर जनसुनवाई कर रही थीं, जब राजेश भाई खिमजी नाम के शख्स ने उनपर हमला कर दिया. पुलिस ने तुरंत ही हमलावर को हिरासत में लिया. उसी रात कोर्ट में हमलावर की पेशी हुई और अदालत के आदेश पर उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया. इन पांच दिनों में पुलिस उससे गहनता से पूछताछ करेगी.
41 वर्षीय आरोपी राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया गुजरात के राजकोट का रहने वाला है. इस हमले के पीछे उसकी क्या मंशा थी, अब तक यह सामने नहीं आया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
बढ़ाई जाएगी सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा
दिल्ली पुलिस ने सीएम की सिक्योरिटी को लेकर कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक कैसे हो गई. एक कंप्लीट रिपोर्ट सौंपी जाएगी, जिसके बाद सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है.
दिल्ली पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये एक सुनियोजित साजिश थी या फिर अचानक किया गया हमला. अगर ये सुनियोजित साजिश थी तो आरोपी के साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे. किसने पूरी साजिश रची, इसका पता लगाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले की टाइमलाइन
दिल्ली मुख्यमंत्री के राजनिवास मार्ग स्थित कैंप ऑफिस में हर बुधवार जनसुनवाई की जाती हैं. सुबह 7.00 बजे से शुरू जनसुनवाई शुरू होती है. दिल्ली भर से लोग अपनी शिकायतें और फरियाद लेकर पहुंचते हैं. मुख्यमंत्री एक-एक कर सभी फरियादी के पास पहुंचती हैं. सुबह करीब 8.00 बजे मुख्यमंत्री आरोपी के पास पहुंचीं, जिसके बाद आरोपी नें उनपर हमला किया. पुलिस आरोपी को पकड़ती हैं और सिविल लाइंस थाने ले जाती है.
वहीं, मुख्यमंत्री को मेडिकल चेक उप के लिए ले जाया जाता है. शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजेश खिमजी सकारिया बताया है. आरोपी की उम्र 41 वर्ष और वह राजकोट का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस राजकोट पुलिस के संपर्क में है.
Rekha Gupta Attacked Live: हमले से पहले गुजराती भवन पहुंचा था राजेश खिमजी
गुजराती समाज भवन के रजिस्टर में राजेश खिमजी की एंट्री है. शालीमार बाग सीएम के निजी आवास के बाद राजेश सीधा सिविल लाइन्स के गुजराती भवन पहुंचा था. रजिस्टर में राजेश की एंट्री 02:52 पर हुई, लेकिन गुजराती समाज भवन के स्टाफ के मुताबिक, वह दोपहर एक से डेढ़ बजे के आसपास गुजराती समाज भवन आ गया था. पहले गेट पर एंट्री का पास बना. काफी देर वह रिसेप्शन पर बैठा रहा. फिर रजिस्टर में एंट्री की. गुजराती समाज भवन की दूसरी मंजिल पर D5 में वह रुका हुआ था. सुबह 07:25 बजे राजेश ने चेक आउट किया. वहां से सीएम का आवास महज 700 मीटर दूर है.
Rekha Gupta Attacked Live: सीएम रेखा गुप्ता को मिली Z कैटेगरी की CRPF सिक्योरिटी
दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बदलाव हुआ है. जनसुनवाई के दौरान सुरक्षा अब नए सिरे से होगी. मुख्यमंत्री के कोई नजदीक न जाए पाए, ये सुनिश्चित किया जाएगा. जनसुनवाई में पहले शिकायत को वेरिफाई किया जाएगा. रेखा गुप्ता जब बाहर निकलेंगी तो उनके साथ जो सुरक्षा हैं, उसमें कोई बदलाव नहीं होगा. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के बाद केंद्र ने उन्हें 'जेड' श्रेणी की सीआरपीएफ सुरक्षा प्रदान की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























