एक्सप्लोरर
सूर्य कुमार यादव या शुभमन गिल... एशिया कप के लिए सेलेक्ट हुई इंडियन टीम के कप्तान या उप कप्तान में कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?
भारत की तरफ से एशिया कप 2025 के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव और उप कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं दोनों में ज्यादा पढ़ा-लिखा कौन है...
भारत ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है और इस बार कमान सौंपी गई है सूर्यकुमार यादव को. टीम के कप्तान के तौर पर उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है, वहीं शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया गया है.
1/6

दिलचस्प बात यह है कि यह गिल की एक साल बाद टी20 टीम में वापसी है. मैदान पर इन दोनों खिलाड़ियों की बैटिंग का हर कोई दीवाना है, लेकिन जब बात पढ़ाई-लिखाई की आती है तो कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा? आइए जानते हैं.
2/6

भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे शुभमन गिल का जन्म पंजाब में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मोहाली के मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से की. पढ़ाई में भी शुभमन शुरू से ही अच्छे थे. उनके टीचर्स अक्सर उनकी एकाग्रता और पढ़ाई के साथ खेल को संतुलित करने की क्षमता की तारीफ करते थे.
3/6

हालांकि, जैसे-जैसे उनका क्रिकेट करियर आगे बढ़ने लगा, पढ़ाई पर पूरा ध्यान देना उनके लिए आसान नहीं रहा. किशोरावस्था तक आते-आते क्रिकेट ने उन्हें इतना व्यस्त कर दिया कि किताबें और नोटबुक्स मैदान के बाहर ही रह गईं.
4/6

अब बात करते हैं मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव की, जिन्हें आज पूरा देश उनके विस्फोटक शॉट्स और 360 डिग्री खेल के लिए जानता है.
5/6

सूर्या का बचपन मुंबई में बीता और उनकी शुरुआती शिक्षा एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल से हुई. यही से उन्होंने प्राइमरी पढ़ाई पूरी की और इसके बाद उनका ध्यान पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट की ओर भी बढ़ने लगा.
6/6

स्कूलिंग के बाद सूर्या ने मुंबई के पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स में दाखिला लिया. यहां से उन्होंने अपना ग्रेजुएशन (बी.कॉम) पूरा किया. यानी सूर्या सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि पढ़ाई में भी डिग्री हासिल कर चुके हैं.
Published at : 20 Aug 2025 01:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























