कांग्रेस ने सलमान खुर्शीद को बनाया विदेश मामलों से जुड़े विभाग का चेयरमैन, आनंद शर्मा ने दिया था इस्तीफा
Indian National Congress: हाल ही में आनंद शर्मा ने कांग्रेस से विदेश मामलों से जुड़े विभाग के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने कहा कि अब नए लोगों को मौका मिलना चाहिए.

कांग्रेस पार्टी ने बुधवार (20 अगस्त, 2025) को पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को विदेश मामलों से जुड़े विभाग का चेयरमैन नियुक्त किया है. इसके अलावा पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह और डॉ. आरती कृष्णा को वाइस चेयरमैन बनाया गया है. वहीं, हाल ही में आनंद शर्मा ने विदेश मामलों के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने कहा था कि अब नए लोगों को मौका मिलना चाहिए.
कौन है सलमान खुर्शीद, जिन्हें कांग्रेस पार्टी में मिली बड़ी जिम्मेदारी
सलमान खुर्शीद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दूसरे कार्यकाल में भारत के पूर्व विदेश मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने 2012 से 2014 तक विदेश मंत्रालय की कमान संभाली है. इसके अलावा, वे सहकारी और अल्पसंख्यक मंत्रालय के मंत्री भी रह चुके हैं.
सलमान खुर्शीद ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 1980 की शुरुआत में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में ओएसडी के तौर पर की. इसके बाद उन्हें डिप्टी मिनिस्टर ऑफ कॉमर्स और 1991-1996 के दौरान भारत सरकार में विदेश राज्य मंत्री बनाया गया था.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश जाने वाले डेलिगेशन में शामिल थे खुर्शीद
वहीं, पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार की ओर से मित्र देशों में भेजे गए ऑल पार्टी डेलीगेशन के सदस्य भी रहे हैं. जिन्होंने दुनिया के देशों के सामने पाकिस्तान की ओर से कराए गए आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत की जवाबी कार्रवाई के बारे में बताया.
21 साल नौकरशाह रहने के बाद लोकसभा सांसद बने बृजेन्द्र सिंह
बृजेन्द्र सिंह हरियाणा के हिसार लोकसभा संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद रहे हैं. उन्होंने साल 2019 में लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की टिकट पर लड़ा और जीत दर्ज की. हालांकि, वह बाद में भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए.
बृजेन्द्र सिंह भारतीय प्रशासनिक अधिकारी भी रह चुके हैं, जिन्होंने 21 सालों तक हरियाणा में एक नौकरशाह के तौर पर सेवा देने बाद स्वच्छिक सेवानिवृति ली और बाद में राजनीति में कदम रखा.
कांग्रेस की भारतीय प्रवासी विभाग की प्रभारी रह चुकीं हैं डॉ. आरती कृष्णा
वहीं, डॉ. आरती कृष्णा कांग्रेस पार्टी के भारतीय प्रवासी कांग्रेस विभाग की प्रभारी रह हैं. डॉ. कृष्णा लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़ीं हुईं हैं. वह कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री बेगाने रामैया की बेटी हैं. इसके अलावा, डॉ. आरती कृष्णा कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के एनआरआई प्रकोष्ठ की पहली अध्यक्ष भी रह चुकीं हैं. जिन्हें अब पार्टी ने विदेश मामलों से जुड़े विभाग का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया है.
यह भी पढ़ेंः 'अमित शाह के मुंह पर पत्थर मारे', संसद में विपक्षी सांसदों ने बिल की कॉपी फाड़कर फेंकी तो क्या बोलीं कंगना रनौत?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























