ब्रिटेन जाना है तो खाते में कितना पैसा होना जरूरी, वीजा एप्लिकेशन में क्या-क्या पूछे जाते हैं सवाल?
वीजा एप्लिकेशन फॉर्म में ऐसे कई सवाल होते हैं जो आपकी यात्रा की मंशा से लेकर आपके चरित्र तक का आकलन करते हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं एक-एक चीज.

अगर आपके दिल में भी ब्रिटेन की खूबसूरत सड़कों पर टहलने, ऑक्सफोर्ड की गलियों में पढ़ने या लंदन ब्रिज के नीचे से गुजरने का ख्वाब पल रहा है, तो रुकिए. उस सपने को सच करने से पहले कुछ ठोस तैयारी जरूरी है. ब्रिटेन का वीजा पाना जितना आसान लगता है, असल में उतना ही डॉक्युमेंटेशन और भरोसे की कसौटी से होकर गुजरना पड़ता है. सबसे पहली चीज जो चेक की जाती है वो है आपकी फाइनेंशियल स्थिति यानी आपके बैंक खाते में कितना बैलेंस है. साथ ही वीजा एप्लिकेशन फॉर्म में ऐसे कई सवाल होते हैं जो आपकी यात्रा की मंशा से लेकर आपके चरित्र तक का आकलन करते हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं एक-एक चीज.
कितना होना चाहिए ब्रिटेन जाने के लिए बैंक बैलेंस
ब्रिटेन जाने के लिए वीजा प्रक्रिया के तहत सबसे पहले यह देखा जाता है कि आवेदक के पास खुद को वहां मेंटेन करने के लिए पर्याप्त पैसे हैं या नहीं. यूके वीजा में बैंक बैलेंस एक महत्वपूर्ण फैक्टर होता है. अगर आप टूरिस्ट वीजा (Standard Visitor Visa) ले रहे हैं, तो इसमें कोई तयशुदा अमाउंट नहीं है लेकिन आपको यह साबित करना होता है कि आप टिकट, होटल, खाना और वापसी सहित पूरे ट्रिप का खर्च खुद उठा सकते हैं. 7 से 10 दिन की यात्रा के लिए 2 से 2.5 लाख रुपये बैलेंस दिखाना सुरक्षित माना जाता है.
स्टूडेंट्स के लिए और सख्त हो जाते हैं नियम
अगर आप स्टूडेंट वीजा (Tier 4 / Student Route) ले रहे हैं तो नियम और सख्त हो जाते हैं. लंदन में पढ़ाई करने वाले छात्रों को 9 महीने की रहने की लागत के तौर पर हर महीने 1,334 पाउंड यानी कुल 12,006 पाउंड लगभग 12 लाख रुपये अपने खाते में दिखाने होते हैं. वहीं लंदन के बाहर पढ़ने वाले छात्रों के लिए ये आंकड़ा 1,023 पाउंड प्रति माह के हिसाब से 9,207 पाउंड यानी करीब 9 लाख रुपये होता है. यह पैसा कम से कम 28 दिनों तक लगातार खाते में होना चाहिए. बैंक स्टेटमेंट में यह साफ दिखना चाहिए.
वर्क वीजा के लिए भी पूरी करनी होंगी ये शर्तें
अगर आप वर्क वीजा यानी Skilled Worker Visa के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो यूके सरकार आपसे कम से कम 1,270 पाउंड यानी लगभग 1.3 लाख रुपये का बैलेंस दिखाने को कहती है. इस रकम का उद्देश्य यह देखना होता है कि आप शुरुआती कुछ हफ्तों तक बिना किसी दिक्कत के ब्रिटेन में रह सकें. यह रकम भी 28 दिन तक आपके खाते में स्थिर रहनी चाहिए.
वीजा एप्लीकेशन में पूछे जाते हैं ये सवाल!
वीजा एप्लिकेशन में आपको कई पर्सनल और प्रोफेशनल सवालों के जवाब देने होते हैं. जैसे आपका नाम, जन्मतिथि, पासपोर्ट नंबर, वैवाहिक स्थिति, यात्रा का उद्देश्य, आप कहां रुकेंगे, यात्रा की तारीखें क्या हैं. इसके अलावा आपकी आमदनी कितनी है, नौकरी करते हैं या नहीं, कौन खर्च उठा रहा है, आपके ट्रैवल इतिहास में पहले कोई वीजा रिजेक्ट हुआ है या नहीं और क्या आपके ऊपर कोई आपराधिक केस है या नहीं ये सब पूछा जाता है.
यह भी पढ़ें: TS POLYCET 2025: पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, जानिए फीस, रिपोर्टिंग और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

