महिंद्रा ने एक नए अवतार में लॉन्च की Mahindra XUV 3XO, कीमत 8.9 लाख रुपये से शुरू, जानें फीचर्स
Mahindra XUV 3XO REVX: कंपनी की इस कार सीरीज में कई सारे प्रीमियम फीचर्स दिए हैं. इसमें LED DRLs, ब्लैक व्हील कवर, ब्लैक लेदरेट सीटें, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल फीचर मिलता है. आइए डिटेल जानते हैं.

Mahindra XUV 3XO REVX First Look Review: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में एक नई कार सीरीज लॉन्च की है, जोकि Mahindra XUV 3XO REVX है. इस ट्रिम लाइन में 4 वैरिएंट्स को लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.94 लाख रुपये है. ये नए वैरिएंट्स REVX M, REVX M(O)और REVX A, औऱ REVX A AT हैं. महिंद्रा की इस कार ने हाल ही में सेल्स के मामले में 1 लाख यूनिट्स का बड़ा आंकड़ा पार किया है. अब ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नई सीरीज इस सेल्स के आंकड़े को बढ़ा सकती है.
Mahindra XUV 3XO REVX के फीचर्स
कंपनी की इस कार सीरीज में कई सारे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. इसमें LED DRLs, ब्लैक व्हील कवर, ब्लैक लेदरेट सीटें, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल के साथ 26.03 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसके अलावा गाड़ी में 4-स्पीकर ऑडियो सेटअप और सेफ्टी फीचर्स के तौर पर छह एयरबैग दिए गए हैं.
नई गाड़ी में आपको ऑल राउंड डिस्क ब्रेक, ड्राइवर सीट एडजस्ट, रियर सीट आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसके साथ ही मिलेगा. एक्सटीरियर डिज़ाइन में नए बदलाव किए गए हैं, जिसमें बॉडी कलर्ड ग्रिल, ड्यूल-टोन रूफ, ब्लैक अलॉय व्हील्स जैसे बदलाव शामिल है.
गाड़ी की पावर और कलर
Mahindra XUV 3XO के REVX M(O) वैरिएंट में सिंगल पैन होने के बावजूद एक सनरूफ भी है. इसके टॉप-एंड REVX A की कीमत 11.7 लाख रुपये है. इसके इंजन की बात की जाए तो गाड़ी में 1.2L mStallion TCMPFi इंजन मिलता है, जोकि 82 kW पावर औऱ 200 Nm टॉर्क जनरेट करता है.
Mahindra XUV 3XO REVX वैरिएंट में नया बॉडी कलर ग्रिल मिलता है, जो REVX बैज के साथ ग्लॉस ब्लैक यूनिट की जगह लेता है. ग्राहकों को इसमें 5 कलर ऑप्शन मिलेंगे, जोकि Tango Red, Nebula Nlue, Stealth Black, Everest White और Galaxy Grey हैं.
यह भी पढ़ें:-
बेटे का बड़ा सरप्राइज... पिता को बर्थ डेट नंबर प्लेट वाली Royal Enfield बाइक की गिफ्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL