Bollywood के Mr. Perfectionist Aamir Khan एक बार फिर controversy में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई girlfriend नहीं, बल्कि छोटे भाई Faisal Khan के आरोप हैं. दोनों भाई एक साथ Mela में नजर आए थे, लेकिन अब रिश्ता controversy में हैं. Faisal ने हाल ही में दावा किया है कि उन्हें एक साल तक घर में बंद रखा गया, पागल कहा गया, schizophrenia का टैग दिया गया और जबरदस्ती दवाएं खिलाई गईं. उन्होंने Aamir पर उनके financial और legal फैसले control करने का भी आरोप लगाया है. अब Khan family ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि Faisal की बातें बड़ा चढ़ा कर बताई गई हैं और हर फैसला उनके भले के लिए लिया गया था, Doctors की सलाह के साथ. सवाल अब भी वही है की किसकी बात सच है ?