बेटे का बड़ा सरप्राइज... पिता को बर्थ डेट नंबर प्लेट वाली Royal Enfield बाइक की गिफ्ट
Royal Enfield Meteor Gift: एक बेटे ने अपने पिता को Royal Enfield Meteor 350 बाइक गिफ्ट कर खास दिन को और यादगार बना दिया. इस सरप्राइज की खास बात बाइक की नंबर प्लेट थी, जोकि पिता की बर्थ डेट है.

Royal Enfield Meteor 350 Bike: ज्यादातर देखा जाता है कि पिता अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने में लगे रहते हैं और शायद ही कभी खुद के लिए कुछ करते हैं. जब बच्चे बड़े होकर अपने पिता को कोई खास तोहफा देते हैं, तो ऐसे में वो पल बेहद खास बन जाता है. हाल ही में एक बेटे ने अपने पिता को 2.3 लाख रुपये की नई Royal Enfield Meteor 350 बाइक गिफ्ट की. खास बात यह थी कि बाइक पर पिता के बर्थ डेट वाली नंबर प्लेट लगाई गई थी.
वीडियो में दिखा बेटे का सरप्राइज
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर डॉ. गौरव के पेज से शेयर किया गया है. इसमें एक युवक अपने पिता को Royal Enfield Meteor 350 गिफ्ट करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में पिता डाइनिंग टेबल पर बैठे हैं, उनके हाथ में एक छोटा गिफ्ट-पैकेज है और पास में परिवार के अन्य सदस्य मौजूद हैं.
View this post on Instagram
चाबी मिलने के बाद बेटे ने अपने पिता और पूरे परिवार को घर के बाहर बुलाया. जैसे ही वह सभी बाहर आते हैं, वहां एक कवर की गई मोटरसाइकिल खड़ी होती है. जब पिता उसका कवर हटाते हैं, तो सामने स्टेलर ब्लैक कलर में एक चमचमाती Royal Enfield Meteor 350 खड़ी होती है. उसके बाद सबसे खास पल आता है, जब पिता बाइक की नंबर प्लेट पर "5768" लिखा देखते हैं, जो उनके जन्मदिन की तारीख है.
कैसे हैं Royal Enfield Meteor 350 बाइक के फीचर्स?
Royal Enfield Meteor 350 एक क्रूजिंग बाइक है, जिसे लंबे टूर और शहरी ट्रैफिक दोनों के लिए बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.08 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 2.32 लाख रुपये तक जाती है. बेटे ने जो वेरिएंट अपने पिता के लिए चुना वो Stellar Black है, जिसकी कीमत 2.18 लाख है.
इस बाइक में 349cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है. फीचर्स की बात करें तो इसमें Bluetooth ट्रिपर नेविगेशन पॉड, LED हेडलैंप, और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी मॉडर्न सुविधाएं दी गई हैं. इसकी राइड क्वालिटी और फीचर्स इसे उन लोगों के लिए खास बनाते हैं जो एक कंफर्टेबल और स्टाइलिश राइड का अनुभव चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:-
मुकेश अंबानी नहीं बल्कि इनके पास है 100 करोड़ रुपये की कार, नाम जानकर रह जाएंगे दंग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















