एक्सप्लोरर
एक, दो या तीन नहीं, फुटबॉल दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो की 15 गर्लफ्रेंड! अब जॉर्जिना से करेंगे शादी
फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो जल्द ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज से शादी कर सकते हैं. जॉर्जिना से पहले रोनाल्डो की 15 गर्लफ्रेंड थी.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जॉर्जिना से पहले रह चुकी हैं 15 गर्लफ्रेंड
1/6

फुटबॉल के लिजेंडरी खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज के साथ सगाई की. दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं. जॉर्जिना से पहले रोनाल्डो की कुल 15 गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं.
2/6

रोनाल्डो साल 2010 किम कर्डाशियन के साथ मैड्रिड में एक डिनर डेट पर गए थे. जिसके बाद दोनों के डेटिंग की खबरें फैंली थी. 2013 में रोनाल्डो और ब्राजिलियन मॉडल आंद्रसा उराच के डेटिंग की खबरें आईं थी.
3/6

रोनाल्डो ने साल 2010 से 2015 तक रशिया की सुपरमॉडल इरीना शायक को डेट किया था. रोनाल्डो ने साल 2007 में ब्रिटिश एक्ट्रेस गेमा एटकिंसन को भी डेट किया था.
4/6

रोनाल्डो और पेरिस हिल्टन के बीच 2009 में अफेयर था. वहीं 2008 में रोनाल्डो ने स्पेनिश मॉडल नेरेडा गैलार्डो को डेट किया था. इरिना शायक से अलग होने के बाद रोनाल्डो ने लूसिया विलन को भी डेट किया था.
5/6

रोनाल्डो ने साल 2006 में पुर्तगाल की एक्ट्रेस रीटा परेरा को डेट किया था. इसी साल रोनाल्डो की इमोजन थॉमस को डेट करने की भी खबर आई थी. इसके अलावा रोनाल्डो ने 2006 से 2007 तक पुर्तगाल की टीवी पर्सनालिटी मर्चे रोमेरो को डेट किया था.
6/6

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और रोनाल्डो के 2007 में डेटिंग की खबरें सामने आईं थी. हालांकि इसकी किसी भी तरह से पुष्टि नहीं हुई थी. इसके अलावा रोनाल्डो ने जोर्डाना जार्डल को भी डेट किया है. रोनाल्डो का नाम लुआना बेलेटी, मिरेला ग्रिसेल्स और सोराया चाव्स के साथ भी नाम जुड़ा है.
Published at : 13 Aug 2025 09:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट























