क्या E20 फ्यूल से आपकी गाड़ी के माइलेज पर पड़ेगा असर? यहां जानें हर सवाल का जवाब
E20 पेट्रोल असल में पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथेनॉल मिलाकर बनाया जाता है, जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है. आइए इस फ्यूल से जुड़े सारे सवालों के जवाब जान लेते हैं.

भारत सरकार कच्चे तेल का आयात कम करने और वाहनों से निकलने वाली CO2 यानी कार्बन डाइ ऑक्साइड कम करने के लिए E20 फ्यूल को बढ़ावा दे रही है. सरकार ने हाल ही में ऐलान किया है कि E20 फ्यूल 2030 की समय सीमा से पहले ही पूरे भारत में उपलब्ध है. ऐसे में E20 को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं, जिनके जवाब हम यहां देने जा रहे हैं. E20 पेट्रोल असल में पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथेनॉल मिलाकर बनाया जाता है, जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है. अभी तक E10 फ्यूल व्यापक रूप से उपयोग हो रहा था, जिसमें 10 फीसदी एथेनॉल होता है.
क्या नई कारें सेफ हैं?
कई कार निर्माता पहले से ही E20 अनुकूल कारें बनाना शुरू कर चुके हैं और 1 अप्रैल 2023 के बाद बनी सभी कारें E20 के लिए उपयुक्त हैं और इससे पहले की कुछ कारें भी अनुकूल हैं. ऐसे में अगर आपकी कार नई है और इस तारीख के बाद बनी है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. फिर भी आप अपनी कार के मैनुअल में दिए गए फ्यूल रिकमेंडेशन को देख सकते हैं.
अगर मेरी कार पुरानी है तो क्या करें?
2012 के बाद और 2023 से पहले बनी गाड़ियां आमतौर पर E10 के लिए उपयुक्त हैं और यहीं से समस्या शुरू होती है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने E20 ईंधन के इस्तेमाल से माइलेज में थोड़ी गिरावट की शिकायत की है. ARAI के मुताबिक, माइलेज में हल्की गिरावट आ सकती है लेकिन इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं होता. सीधे शब्दों में कहें तो E20 फ्यूल डालने से आपकी कार तुरंत खराब नहीं होगी, लेकिन लंबे समय में इंजन में घिसावट हो सकती है. वैसे यह आपकी कार की उम्र पर भी निर्भर करता है. इसलिए एडिटिव्स या बिना एथेनॉल वाले हाई ऑक्टेन फ्यूल का उपयोग करना बेहतर होगा, हालांकि यह काफी महंगा होता है.
गाड़ी की वारंटी का क्या होगा?
यह एक बड़ा मुद्दा हो सकता है. उदाहरण के लिए Toyota ने कहा है कि अगर रिकमेंड किए गए फ्यूल का इस्तेमाल नहीं किया गया. तो वारंटी अमान्य हो सकती है.
क्या समाधान है?
E10 और E20 दोनों प्रकार के फ्यूल उपलब्ध कराना एक अच्छा कदम हो सकता है. इसके साथ ही E10 कारों को E20 के लिए तैयार बनाना भी एक समाधान हो सकता है. कुछ कार निर्माता E20 अपग्रेड सॉल्यूशंस भी दे सकते हैं, लेकिन यह उतना आसान नहीं है जितना लगता है.
यह भी पढ़ें:-
Yezdi ने इस किफायती कीमत पर लॉन्च की नई स्टाइलिश बाइक, अब मिलेंगे ये फीचर्स
Source: IOCL





















