फुल टैंक पर चलती है 780 KM, क्या 5 हजार रुपये की EMI पर मिल जाएगी Honda Unicorn?
Honda Unicorn Price: दिल्ली में होंडा यूनिकॉर्न की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,20,751 रुपये है. अगर आप दिल्ली में इसे खरीदते हैं, तो इस बाइक की ऑन-रोड कीमत लगभग 1.44 लाख रुपये है.

भारतीय बाजार में होंडा कंपनी की पॉपुलर यूनिकॉर्न बाइक की मार्केट में खूब डिमांड रहती है. इनका मुकाबला टीवीएस अपाचे RTR 160 और बजाज पल्सर 150 जैसी बाइक्स से है. अगर आप इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जरूरी नहीं है कि इसे फुल पेमेंट करके खरीदे. आप होंडा यूनिकॉर्न को EMI पर भी खरीद सकते हैं. आइए पूरा हिसाब जान लेते हैं.
दिल्ली में होंडा यूनिकॉर्न की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,20,751 रुपये है. अगर आप दिल्ली में इसे खरीदते हैं, तो इस बाइक की ऑन-रोड कीमत लगभग 1.44 लाख रुपये है. अगर आप बाइक लोन लेकर खरीदते हैं, तो इसके लिए 10 हजार डाउन पेमेंट करना होगा. इसके बाद 1.34 लाख रुपये फाइनेंस कराना होगा. 9 फीसदी ब्याज दर से 3 साल के लिए लोन लेते है, तो EMI लगभग 5 हजार रुपये बनेगी.
Honda Unicorn के फीचर्स
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो Honda Unicorn में एलईडी हेडलाइट, सिंगल चैनल एबीएस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, मल्टीपल कलर ऑप्शन और कंफर्टेबल सीटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. Honda Unicorn बाइक युवा और बुजुर्ग दोनों के लिए बेहतर बनाता है.
Honda Unicorn के पावरट्रेन की बात की जाए तो इसमें 162.71cc का सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, BS-VI इंजन मिलता है. बाइक का इंजन 13 बीएचपी की पावर और 14.58 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. गाड़ी के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसकी टॉप-स्पीड 106 kmph है.
कितना माइलेज देती है होंडा की ये बाइक?
होंडा की इस बाइक में शानदार फ्यूल एफिशिएंसी मिलती है, जिसका ARAI क्लेम्ड माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. अगर आप इस टैंक को फुल कराते हैं तो 780 किलोमीटर की यात्रा की जा सकती है. यानी लंबी दूरी की यात्रा के लिए भी इस बाइक को इस्तेमाल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:-
Tata Tiago vs Maruti Celerio: पहली नौकरी वालों के लिए कौन-सी कार रहेगी बेस्ट? जानें डिटेल्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















