Rashifal
कुंभ राशि (Aquarius): वार्षिक राशिफल
कुंभ राशि 2025: बिजनेस और वेल्थ के लिहाज से आपका मन संतुष्टि से भरा रहेगा. कुछ संभावनाएं ऐसी जरूर है कि संतुष्टि के साथ कभी आपका ईगो आप पर हावी हो सकता है.
जिम्मेदारियों को पूरा करने का एक अलग ही जोश और जुनून देखने को मिलेगा.आपने प्रमोशन की उम्मीद लगा रखी हैं, तो इस साल ड्रीम पूरा हो सकता है. जॉब और प्रॉफेशन के मामले में ये साल आपके लिए खुशियां ही खुशियां लेकर आ सकता है. फैमिली लाइफ में इस साल जिन्दगी एक नया सवेरा लाएगी और तमाम पुरानी प्रॉब्लम्स धीरे धीरे खत्म होने लगेंगी.
कोई पुरानी बीमारी फिर से उभर सकती है. घर में शनि यंत्र स्थापित कर नित्य धूप-दीप करें. काली माला से ऊँ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का 10 से 15 मिनट जाप करें.



















