Guru Purnima 2025: गुरु पूर्णिमा पर आज बनेगा ‘गुरु आदित्य राजयोग’, चमकेगा इन राशियों का भाग्य
Guru Purnima 2025: मिथुन राशि में गुरु और सूर्य की युति बनने से गुरु पूर्णिमा पर आज विशेष 'गुरु आदित्य राजयोग' का निर्माण हो रहा है, जो कई राशियों के लिए लाभकारी साबित होगा.

गुरु पूर्णिमा हिंदू धर्म का खास दिन होता है, जिसे आषाढ़ पूर्णिमा (Ashadha Purnima) के दिन मनाया जाता है. आज गुरुवार 10 जुलाई 2025 को देशभर में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है. ज्योतिष के अनुसार पर्व-त्योहारों पर ग्रहों की युति से कई दुर्लभ योग और राजयोग भी बनते हैं, जिसका असर राशिचक्र की सभी राशियों पर पड़ता है.
आज 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर भी कई दुर्लभ योग का निर्माण हुआ है, जिसमें गुरु आदित्य राजयोग (Guru Aditya Rajyog) भी है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि, गुरु आदित्य राजयोग तब बनता है जब मिथुन राशि में सूर्य और गुरु की युति होती है. गुरु पूर्णिमा पर बने इस राजयोग से कुछ राशियों को बहुत लाभ मिलेगा. इस योग से अचानक धन लाभ और तरक्की के योग बन सकते हैं. आइये जानते हैं इन शुभ राशियों के बारे में-
वृषभ राशि (Taurus Zodiac)- वृषभ राशि वाले जातकों के लिए भी गुरु आदित्य राजयोग बहुत शुभ फलदायी साबित होगा. क्योंकि आपकी राशि से धन भाव में गुरु और सूर्य की युति बन रही है. ऐसे में अक्समात धनलाभ के योग बन सकते हैं. रचनात्मक कार्यों की ओर आपकी रुचि बढ़ेगी और समाज में आपके कार्यों की प्रशंसा की जाएगी. रुका हुआ धन भी इस समय वापिस मिल सकता है.
कन्या राशि (Virgo Zodiac)- आपकी गोचर कुंडली से दशम भाव पर गुरु आदित्य राजयोग बना है, जो आपके लिए लाभप्रद साबित होगा. इस दौरान काम-व्यापार और नौकरी में सफलता के योग बनेंगे. नौकरी पेशा वालों के पदोन्नति या आय में वृद्धि हो सकती है. यह समय आपको हर क्षेत्र में सफलता दिलाएगा. आत्मविश्वास में मजबूती आएगी और धन लाभ के योग भी बनेंगे.
सिंह राशि (Leo Zodiac)- गुरु आदित्य राजयोग का विशेष लाभ सिंह राशि वाले जातकों को भी मिलेगा. यह राजयोग आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा. यह समय नौकरी, परिवार, प्रेम जीवन के लिए अच्छा साबित होगा. इनकम और लाभ भाव में इस राजयोग के बनने से आर्थिक क्षेत्र में आपको लाभ होगा. यह समय सोशल नेटवर्किंग को बढ़ाने और व्यापार को आगे बढ़ाने का है, जिसका लाभ आपको भविष्य में भी मिलेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL