डेढ़ साल बाद यीडा ने लॉन्च की इंडस्ट्रियल प्लॉट योजना, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
YEIDA Industrial Plot Scheme: अगर आप भी यीडा की औद्योगिक स्कीम में प्लॉट लेना चाहते हैं. तो इसके लिए कैसे और कहां अप्लाई करना है. चलिए आपको बताते हैं इसकी पूरी प्रोसेस.

YEIDA Industrial Plot Scheme: अगर आप अगर आप किसी औद्योगिक योजना में प्लॉट खरीदने का इंतजार कर रहे थे. तो फिर आपका इंतजार खत्म हो गया है. क्योंकि औद्योगिक विकास को बूस्ट देने के मकसद से यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने करीब डेढ़ साल के गैप के बाद इंडस्ट्रियल प्लॉट्स की एक नई स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम में अलग-अलग साइज के प्लॉट्स ऑफर किए जा रहे हैं.
जिससे स्मॉल और लार्ज स्केल दोनों तरह की इंडस्ट्रीज़ को अपनी यूनिट सेटअप करने का शानदार मौका मिलेगा. लंबे इंतजार के बाद आई इस स्कीम से क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट और एंप्लॉयमेंट के नए रास्ते खुलने की उम्मीद है. अगर आप भी इस महत्त्वाकांक्षी स्कीम में प्लॉट लेना चाहते हैं, तो इसके लिए कैसे और कहां अप्लाई करना है. चलिए आपको बताते हैं इसकी पूरी प्रोसेस.
यीडा ने लाॅन्च की औद्योगिक प्लॉट योजना
अगर आप नोएडा में रहते हैं और औद्योगिक प्लॉट खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका सामने आया है. बता दें, नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से इस फाइनेंशियल ईयर की पहली औद्योगिक प्लॉट योजना लॉन्च कर दी गई है. इस योजना के तहत नर्सरी से लेकर इंटरमीडिएट स्कूल, कॉलेज और सामाजिक संस्थाओं के लिए भी प्लॉट आवंटित किए जाएंगे.
आपको यह भी बता दें कि काफी समय से बैंकों में विज्ञापन न मिल पाने की वजह से यमुना प्राधिकरण इन योजनाओं को लॉन्च नहीं कर पा रहा था. लेकिन अब एक लंबे इंतज़ार के बाद YEIDA ने इस योजना को लॉन्च कर दिया है.
यह भी पढ़ें: 10 साल के बच्चे कैसे ऑपरेट कर पाएंगे अपना बैंक अकाउंट, जानें पैरेंट्स कैसे कर सकते हैं लिमिट?
योजना में मिलेंगे यह प्लाॅट्स
आपको बता दें इस इंडस्ट्रियल प्लॉट स्कीम में 8000 वर्ग मीटर तक के 50 प्लॉट आवंटित किए जाएंगे. जिनमें टाय पार्क में दो, अपैरल पार्क में 10, हैंडीक्राफ्ट पार्क में 05 व एमएसएमई में 33 प्लॉट हैं. आठ हजार वर्गमीटर से बड़े प्लॉट की श्रेणी में पांच प्लॉट का आवंटन होगा.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 593 रुपये महीने में लखपति बना देगी SBI की यह स्कीम, जानें कैसे कर सकते हैं इनवेस्ट?
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
आपको बता दें यमुना प्राधिकरण की इस औद्योगिक प्लॉट योजना में आप को नीलामी के जरिए प्लॉट आवंटित किए जाएंगे. इसके लिए आपको यमुना प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले रजिस्टर्ड करना होगा और आवेदन देना होगा. इसके बाद नीलामी में अगर आपको प्लॉट मिलता है तो उसके बाद कीमत चुका कर आप प्लॉट के मालिक बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें: क्या सोना खरीदने पर फ्री इंश्योरेंस भी देते हैं ज्वैलर्स, जानें क्या है यह स्कीम और कैसे मिलता है इसका फायदा?
टॉप हेडलाइंस
