सिर्फ 593 रुपये महीने में लखपति बना देगी SBI की यह स्कीम, जानें कैसे कर सकते हैं इनवेस्ट?
SBI Lakhpati Scheme: निवेश करने के लिए एसबीआई की यह स्कीम आपकी बहुत काम आएगी. महज 593 रुपए महीने के जमा करने पर ही आप बन जाएंगे लखपति . चलिए आपको बताते हैं. इस स्कीम के बारे में.

SBI Lakhpati Scheme: बचत सभी के जीवन का एक बेहद जरूरी हिस्सा बन चुकी है. आपको जिंदगी में कब पैसों की जरूरत पड़ जाए यह कहा नहीं जा सकता. ऐसे में आपका कोई रिश्तेदार या जानने वाला भी आपके काम आएगा इस बात की भी गारंटी नहीं है. लेकिन अगर आप पैसे बचा कर चलते हैं. आपके पास अच्छी खासी बचत होती है. तो आप जरूर उस मुश्किल से निकल आएंगे.
इसीलिए सब लोग नौकरी करते वक्त, बिजनेस करते वक्त अलग-अलग जगह पर पैसे इन्वेस्ट करते हैं. अगर आप भी निवेश के लिए देख रहे हैं कोई ऑप्शन. तो एसबीआई की यह स्कीम आपकी बहुत काम आएगी. महज 593 रुपए महीने के जमा करने पर ही आप बन जाएंगे लखपति . चलिए आपको बताते हैं. इस स्कीम के बारे में.
हर महीने 593 रुपये करने होंगे जमा
आज के समय में निवेश करके बचत करना एक बेहद सरल इन्वेस्टमेंट तरीकी बन चुका है. अगर आप भी निवेश करना चाहते हैं. तो एसबीआई की लखपति आरडी स्कीम आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. इस स्कीम में आपको 6.75% की ब्याज दर से ब्याज मिलेगा. तो वहीं वरिष्ठ नागरिकों को इस इसकी में 7.25% का सालाना ब्याज दिया जाएगा. आपको बता दें आप इस स्कीम में निवेश करके लाखों रुपए जमा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: वेटिंग टिकट पर स्लीपर या एसी कोच में यात्रा नहीं कर सकेंगे आप, जान लीजिए रेलवे का नया नियम
महीने में अगर आप 593 रुपए जमा करते हैं. तो 10 साल में आपके पास 1 लाख रुपये का फंड इकट्ठा हो जाएगा. वहीं अगर आप जल्दी 1 लाख रुपये का फंड जब इकट्ठा करना चाहते हैं. तो उसके लिए यानी अगर आप 3 साल में 1 लाख रुपये चाहते हैं. तो उसके लिए आपको 2502 रुपये जमा करने होंगे. वहीं अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं. तो आपको 2482 रुपये जमा करने होंगे.
यह भी पढ़ें: क्या सोना खरीदने पर फ्री इंश्योरेंस भी देते हैं ज्वैलर्स, जानें क्या है यह स्कीम और कैसे मिलता है इसका फायदा?
इस तरह कर सकते हैं इन्वेस्ट
आपको बता दें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई की इस लखपति स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. इस स्कीम में आप अकेले या जॉइंट खाता भी खोल सकते हैं. इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपके नजदीकी एसबीआई ब्रांच जाना होगा. वहां जाकर आपको योजना से जुड़ा फार्म प्राप्त करना होगा और उसे भरना होगा. इसके बाद आपको कुछ संबंधित दस्तावेज भी जमा करने होंगे. फार्म जमा हो जाने के बाद हर महीने आपके अकाउंट से किस्त के पैसे ऑटो डेबिट हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: जमीन खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, वरना ठग हड़प लेंगे आपकी जिंदगीभर की कमाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























