Jyoti Malhotra Youtuber:Pahalgam हमले के दौरान भी पाकिस्तानी दानिश के संपर्क में थी ज्योति मल्होत्रा
Jyoti Malhotra Youtuber News: हिसार से ज्योति मल्होत्रा नाम की यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर को पाकिस्तान की जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि वह पाकिस्तान के कई उच्च अधिकारियों के संपर्क में थी और भारत की गुप्त सूचनाओं को पाकिस्तान तक पहुंचाती थी. इस खुलासे से ज्योति मल्होत्रा का परिवार भी परेशान है और उसपर लगे आरोपों को सिरे से नकार रहा है. एबीपी न्यूज ने ज्योति मल्होत्रा के पिता से इस संदर्भ में बात की, तो उन्होंने कहा कि उनकी बेटी पर लगे सभी आरोप गलत हैं. पिता ने कहा, "कोई व्यक्ति अगर कहीं घूमने चला जाए, इसका मतलब यह नहीं कि वह जासूसी करने लगेगा. ज्योति एंबेसी से परमिशन लेकर, पासपोर्ट-वीजा लेकर गई है, अपनी मर्जी से नहीं चली गई. अपने आप तो मैं भी कहीं नहीं जा सकता." ज्योति मल्होत्रा के पिता ने कहा कि ज्योति को वीजा देने से पहले घर आकर पूछताछ की गई थी. सब कुछ सही पाने जाने के बाद ही ज्योति को पाकिस्तान जाने की परमिशन दी गई. दो लोगों को विटनेस भी बनाया गया था, सब कुछ कानूनी प्रक्रिया से हुआ.

























