10 साल के बच्चे कैसे ऑपरेट कर पाएंगे अपना बैंक अकाउंट, जानें पैरेंट्स कैसे कर सकते हैं लिमिट?
RBI Rules For Minor Operating Bank Account: RBI ने बदले नियम 10 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी बच्चा अपना खाता ऑपरेट कर पाएगा. लेकिन माता-पिता लगा पाएंगे लिमिट.

RBI Rules For Minor Operating Bank Account: किसी को भी अगर कोई भी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करना होता है. तो उसके लिए उसका बैंक खाता होना जरूरी होता है. लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से खाता खोलने को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं. जैसे कि इसके लिए एक लीगल एज तय की गई है. हालांकि इसमें अलग-अलग नियम हैं. जैसे अगर किसी बच्चे की उम्र 10 साल तक है तो उसका खाता उसके माता-पिता या लीगल लीगल गार्जियन के साथ खोला जाएगा.
और उसका संचालन वही करेंगे. लेकिन अब 10 साल से ज्यादा की उम्र के बच्चों के लिए आरबीआई ने नियम बदल दिया है. अब वह खुद अपना खाता संचालित कर सकते हैं. हालांकि फिर भी इस पर आरबीआई ने माता-पिता को और कानूनी अभिभावकों को कुछ अधिकार दिए हैं. 10 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी बच्चा कैसे अपना खाता ऑपरेट कर पाएगा और कैसे उसके माता पिता लगा सकते हैं लिमिट. चलिए बताते हैं.
अब बच्चे खुद ऑपरेट कर सकेंगे बैंक खाता
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के मुताबिक पहले 10 साल के ऊपर के बच्चों का खाता उनके माता-पिता या कानूनी अभिभावक ही ऑपरेट कर सकते थे. लेकिन अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में बताया है कि 10 साल से ऊपर का नाबालिक बच्चा चाहे तो खुद अपना खाता खोल सकता है. और उसे चलाने की इजाजत दी जा सकती है. हालांकि सभी बैंकों के पास से अधिकार होगा कि वह उस नाबालिक बच्चों के साथ बच्चे का बैंक खाता खोलते वक्त शर्तें लगा सकते हैं.
इसमें पैरेंट्स भी बैंक को कहकर लिमिट लगा सकते हैं. जैसे कि बच्चा खाते के संबंध में क्या-क्या कर पाएगा. उसे किन चीजों का अधिकार होगा.बैंक बच्चे की समझबूझ को देखते हुए निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगी. अगर उसे लगता है कि कोई बच्चा खाता ऑपरेट नहीं कर पाएगा. तो उसकी रिक्वेस्ट को खारिज भी किया जा सकता है. सुविधाए पूरी दी जाए या सिर्फ कुछ ही यह भी बैंक ही तय करेगा.
यह भी पढ़ें: वेटिंग टिकट पर स्लीपर या एसी कोच में यात्रा नहीं कर सकेंगे आप, जान लीजिए रेलवे का नया नियम
10 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नियम
लेकिन आपको बता दें आरबीआई के नियमों के मुताबिक 10 साल से कम उम्र के बच्चों का खाता उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक ही खुलवा सकते हैं. और जब बच्चा 18 साल का हो जाएगा तो फिर उसे अकाउंट में दोबारा से ही केवाईसी यानी नए सिग्नेचर और जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे.
यह भी पढ़ें: क्या सोना खरीदने पर फ्री इंश्योरेंस भी देते हैं ज्वैलर्स, जानें क्या है यह स्कीम और कैसे मिलता है इसका फायदा?
बता दें आरबीआई के 10 साल के ऊपर के बच्चों को खुद का बैंक खाता ऑपरेट करने की इजाजत देने का यह फैसला माता-पिताओं के लिए अच्छा साबित हो सकता है. इन नियमों में से उनके बच्चों को फाइनेंशियल डिसिप्लिन सीखने में मदद मिलेगी और डिजिटल बैंकिंग के बारे में भी वह काफी जल्द जान सकेंगे.
यह भी पढ़ें: जमीन खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, वरना ठग हड़प लेंगे आपकी जिंदगीभर की कमाई
टॉप हेडलाइंस

